
Jeff Bezos warned on recession: अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस ने ग्लोबल इकॉनमी को लेकर एक बड़ी चेतावनी दी है। बेजोस ने कंज्यूमर्स से कहा है कि वे अपनी बड़ी खरीदारी फिलहाल टाल दें, क्योंकि मंदी का खतरा बढ़ता जा रहा है। CNN को दिए एक इंटरव्यू में बेजोस ने वॉर्निंग देते हुए कहा, आने वाले महीनों में मंदी लंबी चल सकती है। लोगों को कार, टीवी और महंगे अप्लायंसेज खरीदने पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कंज्यूमर्स से कहा कि वे पैसे बचाएं, क्योंकि अगर मंदी आई तो ये पैसे बहुत काम आएंगे। इसके अलावा बेजोस ने छोटे बिजनेस को भी इस अनिश्चित समय में बड़े कैपिटल खर्च या अधिग्रहण से बचने की सलाह दी है। बेजोस ने कहा, "थोड़ा रिस्क कम करें, इससे ही काफी फर्क पड़ सकता है।
अगर कस्टमर बेजोस की चेतावनी को मानते हैं, तो कहीं न कहीं इसका असर Amazon की बिक्री पर भी पड़ेगा। अक्टूबर 2025 में कंपनी ने महंगाई और बदलते कस्टमर बिहेवियर की बात कहते हुए 14,000 कर्मचारियों को निकालने की बात कही थी। कंपनी ने छुट्टियों वाली तिमाही में बिक्री का आंकड़ा वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों से कम रहने का अनुमान लगाया था।
वहीं, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने वॉर्निंग दी है कि अमेरिका के कई राज्यों में मंदी के संकेत दिखने लगे हैं। मूडीज़ के चीफ इकोनॉमिस्ट मार्क जैंडी ने हाल ही में अमेरिकी मंदी को लेकर चेतावनी दी है। जैंडी ने कहा कि राज्य-स्तर के डेटा के नए एनालिसिस से पता चलता है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी के कगार पर है।
जैंडी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "हमारे अलग-अलग डेटा असेसमेंट के आधार पर, अमेरिका की GDP का लगभग एक-तिहाई हिस्सा बनाने वाले राज्य या तो मंदी में हैं या मंदी के हाई रिस्क पर हैं। इसके अलावा एक-तिहाई राज्य अभी भी स्थिर हैं, जबकि बाकी एक-तिहाई राज्य ग्रोथ कर रहे हैं।" मूडीज के डेटा के मुताबिक, साउथ के राज्य आम तौर पर सबसे मज़बूत हैं, हालांकि उनकी ग्रोथ धीमी होने लगी है। इस बीच, देश की कुछ सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं जैसे कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क अपनी स्थिति संभाले हुए हैं। हालांकि, कई राज्य कमजोर होने के संकेत दिखा रहे हैं। व्योमिंग, मोंटाना, मिनेसोटा, मिसिसिपी, कंसास और मैसाचुसेट्स सभी को मंदी के हाई रिस्क में रखा गया है। अनुमान में यह भी कहा गया है कि अमेरिका में सालाना महंगाई दर जो अभी 2.7% है, अगले साल बढ़कर लगभग 4% हो सकती है। इससे कंज्यूमर्स की बॉइंग कैपेसिटी और घट जाएगी।