सोना 31 दिसंबर 2024 को 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब बढ़कर 1,15,292 रुपए हो गया है, मतलब अब तक यह 39,130 रुपए महंगा हो चुका है। वहीं, 2024 के आखिर में चांदी 86,017 रुपए प्रति किलो थी, जो अब 1,44,100 रुपए पर आ गई है, यानी 58,083 रुपए का इजाफा हुआ है।