Creditaccess Grameen Share Price: नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के स्टॉक 19 मई को भरभराकर ढह गए। दोपहर ढाई बजे तक शेयर 7.38% टूटकर 1117 रुपए के आसपास है। कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकर ने बड़ी चेतावनी जारी की है।
ब्रोकरेज फर्मों ने घटाई Creditaccess Grameen के शेयर की रेटिंग
Creditaccess Grameen ने हाल ही में वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। इसके बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने इस स्टॉक की रेटिंग घटा दी है।
28
मौजूदा लेवल से 42% तक टूट सकता है स्टॉक
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने Creditaccess Grameen के शेयर में भारी गिरावट का अनुमान जताया है। फर्म का कहना है कि ये स्टॉक मौजूदा लेवल से करीब 42% तक टूट सकता है।
38
गोल्डमैन सैक्स ने दी शेयर पर Sell रेटिंग
Goldman Sachs ने Creditaccess Grameen के शेयर को बेचने यानी Sell रेटिंग दी है। साथ ही इसके लिए 700 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है।
गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण की क्रेडिट लागत करीब 9.85% हाई रही है, जिसके चलते पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इसके शुद्ध मुनाफे में 88% की गिरावट आई है।
58
Creditaccess Grameen के AUM में 3% की गिरावट
Goldman Sachs के मुताबिक, इसके अलावा Creditaccess Grameen के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में भी पिछले साल की तुलना में 3% की गिरावट दर्ज की गई है।
68
CLSA ने शेयर को दी 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग
इसके अलावा रेटिंग एजेंसी CLSA ने भी Creditaccess Grameen के स्टॉक की रेटिंग डाउन करते हुए 'अंडरपरफॉर्म' कर दी है। साथ ही इसके लिए 1050 का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसके पिछले क्लोजिंग प्राइस से 12.5% डाउन है।
78
Nomura ने दी न्यूट्रल रेटिंग
वहीं, ब्रोकरेज फर्म Nomura ने क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के स्टॉक की रेटिंग को Neutral रखा है। साथ ही शेयर को 1090 रुपए का टारगेट दिया है, जो इसके पिछले बंद भाव से 9% नीचे है।
88
52 वीक हाई से 28% लुढ़के कंपनी के शेयर
Creditaccess Grameen का स्टॉक अपने 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1552 रुपए से करीब 28% नीचे लुढ़क कर फिलहाल 1122 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।