Published : May 19, 2025, 02:38 PM ISTUpdated : May 19, 2025, 03:02 PM IST
Protean eGov Share Crash: हफ्ते की शुरुआत Protean eGov Technologies के निवेशकों के लिए बुरी खबर लेकर आई। सोमवार, 19 मई को बाजार खुलते ही शेयर में सीधे 20% का लोअर सर्किट लगा और निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ। जानिए गिरावट का कारण और आगे क्या...
सोमवार को BSE पर Protean का शेयर 1,165 रुपए पर खुला लेकिन कुछ ही मिनटों में सीधे 1143.20 तक गिर गया। यानी 52 वीक के नए लो लेवल पर आ गया! इससे कंपनी का मार्केट कैप घटकर 4,640 करोड़ पर आ गया।
25
Protean Share: अचानक से क्यों आई गिरावट
Protean eGov शेयर में गिरावट की असली वजह बनी एक सरकारी अपडेट। कंपनी को आयकर विभाग के PAN 2.0 प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया है। मतलब अब भारत का अगला डिजिटल PAN सिस्टम कोई और बनाएगा। ये प्रोजेक्ट भारत में PAN सिस्टम का कंप्लीट रीडिजाइन है, जिसमें डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया जाना था। Protean eGov Technologies Ltd इस प्रोजेक्ट के लिए उम्मीद में था लेकिन अब शॉर्टलिस्ट तक नहीं हुआ। कंपनी ने जानकारी देते हुए स्टॉक एक्सचेंज को बताया- 'हमें आयकर विभाग से सूचना मिली है कि RFP सेलेक्शन प्रोसेस के अगले राउंड के लिए हमें अनुकूल नहीं माना गया है।'
35
निवेशकों में मची भगदड़
PAN 2.0 प्रोजेक्ट से बाहर होने की जैसे ही खबर आई, मार्केट में Protean को लेकर नेगेटिव सेंटिमेंट फैल गया। शेयर को बेचने की होड़ मच गई, और शेयर ने सभी मूविंग एवरेज को तोड़ते हुए तगड़ी गिरावट दिखाई। एक दिन में ही निवेशकों को 20 प्रतिशत का झटका लगा।
कंपनी सरकारी योजनाओं के डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम करती है। PAN, Aadhaar, TIN, ETDS, NPS, APY जैसी सर्विस में शामिल है। केंद्र और राज्य सरकारों के साथ मिलकर ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट्स चलाती है।
55
Protean eGov Share: अब आगे क्या
अब निवेशक देख रहे हैं कि क्या Protean को कोई नया प्रोजेक्ट मिलता है या नहीं? कंपनी ने फिलहाल PAN 2.0 को लेकर 'फिर से अपडेट देने की बात' कही है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि Protean जैसी सरकारी प्रोजेक्ट पर निर्भर कंपनियों में हमेशा कॉन्ट्रैक्ट रिस्क होता है। एक बड़ा प्रोजेक्ट छूटते ही शेयर ताश के पत्तों की तरह बिखर सकता है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।