5 दमदार शेयर जो आपके बैंक अकाउंट को भर देंगे पैसा, नोट कर लें टारगेट
Stocks to Buy : शेयर मार्केट में तेजी के बीच ब्रोकरेज फर्म्स ने 5 ऐसे स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है, जो हाई रिटर्न दे सकते हैं। इन स्टॉक्स के फंडामेंटल्स मजबूत हैं और टेक्निकल चार्ट पर बुलिश पैटर्न बना रहे हैं। इनमें टाटा ग्रुप का स्टॉक भी है।

1. Tata Power Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म PL कैपिटल रिसर्च ने टाटा पावर के शेयर (Tata Power Share) पर BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि टेक्निकल चार्ट पर इसका स्ट्रॉन्ग बुलिश पैटर्न अच्छे रिटर्न का संकेत है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 500-550 रुपए तक रखा है, जो मौजूदा भाव 405.45 रुपए से करीब 35% तक ज्यादा है। इस पर 360 रुपए का स्टॉपलॉस भी रखना है।
2. Triveni Turbine Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने Triveni Turbine में भी निवेश की सलाह दी है। उनका अनुमान है कि स्टॉक 750 के स्तर तक पहुंच सकता है। अभी शेयर 607 रुपए पर है। यहां से करीब 25% का रिटर्न मिल सकता है।
3. JB Chemicals Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने जेबी केमिकल्स पर खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,030 रुपए दिया है। अभी शेयर 1,649 रुपए पर है। इस लेवल से करीब 23-24% से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है।
4. Karnataka Bank Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने कर्नाटक बैंक के शेयर में निवेश की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 260 रुपए का दिया है। अभी शेयर 195.86 रुपए पर है। यहां से करीब 33% तक का उछाल आ सकता है।
5. Sobha Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सोभा कंपनी के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 1,803 रुपए दिया है। अभी ये शेयर 1,376 रुपए पर है। मतलब यहां से हर शेयर पर कम से कम 500 रुपए का मुनाफा मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।