अब श्रीलंका में भी चलेगा Phonepe, बिना रोकटोक करें कैशलेश ट्रांजैक्शन

अब भारतीय टूरिस्ट श्रीलंका में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल कर पेमेंट कर सकते है। इस ट्रांजैक्शन में भारतीय रुपए (INR) में डेबिट होगा। श्रीलंका सहित अब नेपाल, भूटान, सिंगापुर, फ्रांस और मॉरीशस में भी UPI का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Nitesh Uchbagle | Published : May 16, 2024 9:34 AM IST

बिजनेस डेस्क. फिनटेक कंपनी फोनपे के यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। श्रीलंका में भी यूजर्स यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल कर पेमेंट कर सकते है। कंपनी ने इसके लिए 15 मई को श्रीलंका के लंकापे के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। इससे ट्रांजैक्शन को UPI और लंकापे की साझेदारी से सुगम बनाया जा सकेगा। इससे यूजर्स को कैश ले जाने और करेंसी एक्सचेंज की समस्या से मुक्ति मिलेगी। साथ ही ये ट्रांजेक्शन तेज और सुरक्षित होगा।

Phonepe ने एक इवेंट में दी इसकी जानकारी

Latest Videos

कंपनी ने एक इवेंट के दौरान जानकारी दी कि फोनपे के यूजर्स अब श्रीलंका में रहते हुए लंकापे QR से पेमेंट के लिए UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ट्रांजैक्शन में भारतीय रुपए (INR) में डेबिट होगा।

टूरिस्ट को आसानी और बिजनेसमैन को फायदा

इवेंट में फोनपे इंटरनेशनल के सीईओ रितेश पई ने कहा कि श्रीलंका के इस सहयोग से भारतीय टूरिस्टों को सुविधाएं मिलेगी। वहीं, सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका के गवर्नर नंदलाल वीरसिंघे ने कहा कि श्रीलंकाई व्यापारियों के लिए नए मौके खुलेंगे, लोकल बिजनेस में ग्रोथ होगी, जिससे उन्हें लाभ मिलेगा।

इन देशों में भी चल रही UPI सर्विस

भारत की यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई का इस्तेमाल अब दूसरे देशों में भी हो रहा है, जिसमें अब नेपाल, भूटान, सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस और श्रीलंका हैं। ये सर्विस भारतीय नागरिकों मिलेगी। यूएई में फोनपे की यूपीआई सर्विस शुरू करने के बाद कहा कि इसके इस्तेमाल से बैंक खाते के नंबर और आईएफएससी कोड की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें…

पति की तरह अनीता गोयल पर भी था मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा आरोप, इस वजह से मिली थी जमानत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम