पति की तरह अनीता गोयल पर भी था मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा आरोप, इस वजह से मिली थी जमानत

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का निधन तड़के 3 बजे मुंबई के अस्पताल में हुआ। गोयल दंपत्ति के पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा था। हाल ही में नरेश गोयल को कोर्ट से जमानत मिली थी।

Nitesh Uchbagle | Published : May 16, 2024 7:51 AM IST / Updated: May 16 2024, 01:39 PM IST

बिजनेस डेस्क. जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल की निधन हो गया हैं। उनकी मौत मुंबई के एक अस्पताल में 16 मई को तड़के 3 बजे हुई। अनीता का गोयल का अंतिम संस्कार आज दिन में मुंबई में होगा। आपको बता दें कि अनीता लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रही थी। मनी लॉंड्रिंग केस में हाल ही में नरेश गोयल को स्वास्थ कारणों के चलते जमानत मिली थी।

बीते साल गिरफ्तार हुई थी अनीता

Latest Videos

 नवंबर 2023 में ED ने नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल को भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सह आरोपी बनाया था। साथ ही उन्हें गिरफ्तार भी किया था। हालांकि, स्वास्थ्य कारणों से उन्हें तत्काल जमानत दे दी थी।

जेट एयरवेज की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट थी अनीता

अनीता गोयल जेट एयरवेज एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट थीं। साथ ही वह जेट एयरवेज के ऑपरेशन्स की निगरानी रखती थी। साल 2015 में वह नॉन-एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट बन गईं, लेकिन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बनी रही।

जानें किस मामले में गिरफ्तार हुए थे गोयल दंपत्ति

नरेश गोयल पर केनरा बैंक के साथ 538.62 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में सितंबर 2023 में गोयल दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया था। जेट एयरवेज ने 848.86 करोड़ रुपए का लोन लिया था। साल 2021 में केनरा बैंक ने आरोप लगाया था कि जेट एयरवेज की फोरेंसिक ऑडिट में पाया गया कि जेट ने अपने से जुड़ी कंपनियों को 1,410,41 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे।

हाल ही में मिली थी नरेश गोयल को जमानत

नरेश गोयल और उनकी पत्नी को कैंसर है। इसलिए लंबे समय से कोर्ट में जमानत की गुहार लगा रहे थे। इससे पहले 6 जनवरी को हुई सुनवाई में मुंबई की स्पेशल कोर्ट में रोने लगे थे। तब उन्होंने कहा था कि मेरी तबीयत बहुत खराब है, मैं जिंदगी की आस खो चुका हूं। बेहतर होगा कि मैं जेल में मर जाऊं। मुझे अपनी पत्नी की कमी बहुत खलती है। वह कैंसर की लास्ट स्टेज में हैं।

कभी सबसे बड़ी कंपनी रही, फिर कर्ज के चलते लगा ताला

जेट एयरवेज के फाउंडर और नरेश गोयल ने साल 1993 में टेल जेट एयरवेज नाम कंपनी शुरू की थी। साल 2005 में जेट एयरवेज के IPO के बाद 1.9 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ भारत के 16वें सबसे अमीर शख्स बनें। जेट एयरवेज एक समय भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइंस में से एक थी। फिर कंपनी पर कर्ज होने के चलते अप्रैल 2019 से उनकी कंपनी जेट एयरवेज बंद है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
दिवाली की रात करें राशि अनुसार मंत्रों का जाप, दूर होगा दुर्भाग्य । Diwali 2024
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी