गूगल ने 'मेड इन इंडिया' क्रोमबुक के लिए HP से मिलाया हाथ, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में तेजी से बढ़ रहा भारत

भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल के तहत वर्ल्ड की दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) और एचपी (HP) ने हाथ मिलाया है। दोनों ने मिलकर भारत में क्रोमबुक (Chromebook) की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की है।

Google chromebook devices in India : भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल के तहत वर्ल्ड की दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) और एचपी (HP) ने हाथ मिलाया है। दोनों ने मिलकर भारत में क्रोमबुक (Chromebook) की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की है। गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट में लिखा- हम भारत में क्रोमबुक के निर्माण के लिए HP के साथ साझेदारी कर रहे हैं। ये भारत में बनने वाले पहले क्रोमबुक हैं और इससे भारतीय छात्रों के लिए किफायती और सुरक्षित कंप्यूटिंग तक पहुंच बेहद आसान हो जाएगी।

इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में तेजी से आगे बढ़ रहा भारत
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गूगल और एचपी के बीच हुए करार को लेकर ट्वीट करते हुए कहा- ये देखकर अच्छा लगा कि गूगल ने अपने क्रोमबुक डिवाइस को भारत में मैन्युफैक्चर करने का प्लान बनाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन और पीएलआई पॉलिसीज (Production Linked Incentive Scheme 2.0) बहुत तेजी से भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में एक पसंदीदा पार्टनर बना रही हैं।

Latest Videos

 

 

चेन्नई के पास हो रही क्रोमबुक की मैन्युफैक्चरिंग

बता दें कि क्रोमबुक डिवाइस की मैन्युफैक्चरिंग चेन्नई के पास फ्लेक्स प्लांट में की जा रही है। वहां HP अगस्त,2020 से ही लैपटॉप और डेस्कटॉप रेंज का प्रोडक्शन कर रही है। एचपी क्रोमबुक का प्रोडक्शन अक्टूबर, 2023 में शुरू होगा और मुख्य रूप से शिक्षा क्षेत्र में किफायती पर्सनल कम्प्यूटर (PC) की मांग को पूरा करेगा।

क्या है क्रोमबुक की खासियत

Chromebook में ChromeOS ऑपरेटिंग सिस्टम है और क्लासरूम में इस्तेमाल के लिए इसमें खास सिक्युरिटी फीचर्स हैं। गूगल और एचपी की पार्टनरशिप का मकसद स्कूलों में टेक्नोलॉजी को ज्यादा से ज्यादा अपनाने के लिए प्रेरित करना और शिक्षा में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देना है।

ये भी देखें : 

CDIL ने शुरू किया सिलिकॉन कार्बाइड डिवाइस प्रोडक्शन, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर बोले-पीएम मोदी का विजन आकार ले रहा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program