गूगल ने 'मेड इन इंडिया' क्रोमबुक के लिए HP से मिलाया हाथ, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में तेजी से बढ़ रहा भारत

Published : Oct 02, 2023, 08:00 PM ISTUpdated : Oct 02, 2023, 11:30 PM IST
google chromebook

सार

भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल के तहत वर्ल्ड की दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) और एचपी (HP) ने हाथ मिलाया है। दोनों ने मिलकर भारत में क्रोमबुक (Chromebook) की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की है।

Google chromebook devices in India : भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल के तहत वर्ल्ड की दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) और एचपी (HP) ने हाथ मिलाया है। दोनों ने मिलकर भारत में क्रोमबुक (Chromebook) की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की है। गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट में लिखा- हम भारत में क्रोमबुक के निर्माण के लिए HP के साथ साझेदारी कर रहे हैं। ये भारत में बनने वाले पहले क्रोमबुक हैं और इससे भारतीय छात्रों के लिए किफायती और सुरक्षित कंप्यूटिंग तक पहुंच बेहद आसान हो जाएगी।

इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में तेजी से आगे बढ़ रहा भारत
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गूगल और एचपी के बीच हुए करार को लेकर ट्वीट करते हुए कहा- ये देखकर अच्छा लगा कि गूगल ने अपने क्रोमबुक डिवाइस को भारत में मैन्युफैक्चर करने का प्लान बनाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन और पीएलआई पॉलिसीज (Production Linked Incentive Scheme 2.0) बहुत तेजी से भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में एक पसंदीदा पार्टनर बना रही हैं।

 

 

चेन्नई के पास हो रही क्रोमबुक की मैन्युफैक्चरिंग

बता दें कि क्रोमबुक डिवाइस की मैन्युफैक्चरिंग चेन्नई के पास फ्लेक्स प्लांट में की जा रही है। वहां HP अगस्त,2020 से ही लैपटॉप और डेस्कटॉप रेंज का प्रोडक्शन कर रही है। एचपी क्रोमबुक का प्रोडक्शन अक्टूबर, 2023 में शुरू होगा और मुख्य रूप से शिक्षा क्षेत्र में किफायती पर्सनल कम्प्यूटर (PC) की मांग को पूरा करेगा।

क्या है क्रोमबुक की खासियत

Chromebook में ChromeOS ऑपरेटिंग सिस्टम है और क्लासरूम में इस्तेमाल के लिए इसमें खास सिक्युरिटी फीचर्स हैं। गूगल और एचपी की पार्टनरशिप का मकसद स्कूलों में टेक्नोलॉजी को ज्यादा से ज्यादा अपनाने के लिए प्रेरित करना और शिक्षा में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देना है।

ये भी देखें : 

CDIL ने शुरू किया सिलिकॉन कार्बाइड डिवाइस प्रोडक्शन, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर बोले-पीएम मोदी का विजन आकार ले रहा

PREV

Recommended Stories

तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग
सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!