गूगल ने बुधवार को अपने एनुअल इवेंट में पिक्सल 8 और पिक्सल 8 Pro फोन लॉन्च किए। इन फोन पर 2030 तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट, सिक्योरिटी अपडेट, फीचर ड्रॉप और AI इनोवेशन मिलेंगे।
Google Annual Event: गूगल ने बुधवार को अपने एनुअल इवेंट में पिक्सल 8 और पिक्सल 8 Pro फोन लॉन्च किए। इनकी शुरुआती कीमत 75,999 और 1,06,999 रुपए है। गूगल अपने फोन्स पर 7 साल यानी 2030 तक सपोर्ट देगा।। इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट, सिक्योरिटी अपडेट, फीचर ड्रॉप और AI इनोवेशन मिलेंगे। गूगल का कहना है कि इतने लंबे समय तक अपडेट देने वाली वो पहली कंपनी है। गूगल के डिवाइस भारत में फ्लिपकार्ट पर मौजूद हैं।
Google Pixel 8 में क्या-क्या फीचर्स?
गूगल के पिक्सल 8 में रियर कैमरा 50MP + 12MP दिया गया है। वहीं फ्रंट कैमरा 10.5MP का है। फोन में टेंसर G3 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा पिक्सल 8 में 2400X1080 रेजोल्यूशन, 7X डिजिटल जूम, 6.2 इंच फुल HD+ स्क्रीन, 4575 mAh की बैटरी, 8 जीबी रैम, 128-256जीबी स्टोरेज भी मिलेगा। इसका वजन 187 ग्राम है और इसमें तीन कलर ऑप्शिडियन, हैजल और रोज हैं। 128 जीबी वाले मोबाइल की कीमत 75,999 रुपए जबकि 256 जीबी की कीमत 82,999 रुपए है।
Google Pixel 8 Pro में क्या है खास?
वहीं, गूगल पिक्सल 8 Pro में रियर कैमरा 50MP + 48MP + 48MP है, वहीं सामने वाला कैमरा 10.5MP का है। इसका रेजोल्यूशन 2992X1344 पिक्सल है। इसमें 20X डिजिटल जूम, 6.7 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले, 5050 mAh की बैटरी, 12जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। इसका वजन 213 ग्राम है। ये फोन दो कलर बे और ऑप्शिडियन में मौजूद है। इसकी कीमत 1,0,6999 रुपए है।
Google की पिक्सल स्मार्टवॉच भी लॉन्च
गूगल ने 39,900 रुपए की शुरुआती कीमत वाली पिक्सल वॉच 2 भी लॉन्च की है। ये भारत में गूगल की पहली स्मार्टवॉच है। इस पिक्सल वॉच में फिटनेस, पर्सनलाइज्ड हेल्थ, सेफ्टी और प्रोडक्टविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस वॉच में डेली रेडीनेस स्कोर, फॉल डिटेक्शन, स्लीप ट्रैकिंग, हाई एंड लो हार्ट रेट नोटिफिकेशन और इमरजेंसी SOS फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकी बैटरी ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ सिंगल चार्ज में 24 घंटे चलेगी।
ये भी देखें :
जानें, कब और कहां खुल रहा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर?