भारत में पिक्सेल स्मार्टफोन बनाएगी Google, सुंदर पिचाई बोले 2024 तक मार्केट में आएगा पहला प्रोडक्ट

नई दिल्ली में गूगल ने नौवां वार्षिक Google for India इवेंट आयोजित किया। इसमें नए प्रोडक्ट लॉन्च किए गए। इसके साथ ही साझेदारी और निवेश की घोषणाएं की गई।

Vivek Kumar | Published : Oct 19, 2023 8:15 AM IST / Updated: Oct 19 2023, 02:08 PM IST

नई दिल्ली। गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर बताया है कि गूगल ने भारत में अपना स्मार्टफोन पिक्सेल बनाने का फैसला किया है। 2024 में भारत में बना पहला पिक्सेल स्मार्टफोन मार्केट में आएगा। पिचाई ने कहा, "हम भारत के भरोसेमंद डिजिटल ग्रोथ पार्टनर बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया पहल को समर्थन दे रहे हैं।"

 

 

Google for India में की गईं ये पांच बड़ी घोषणाएं

भारत में पिक्सेल स्मार्टफोन का निर्माण: गूगल ने भारत में पिक्सेल स्मार्टफोन का निर्माण शुरू करने की घोषणा की। इसकी शुरुआत Pixel 8 के साथ होगी। गूगल द्वारा स्थानीय स्तर पर Pixel स्मार्टफोन का उत्पादन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू निर्माताओं के साथ साझेदारी की जाएगी। पहला स्मार्टफोन 2024 तक बाजार में आएगा।

एआई और स्थानीय भागीदारी के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाना: गूगल ने सर्च पर अधिक विज़ुअल और स्थानीय जेनेरिक एआई अनुभव दिखाया है। गूगल द्वारा जल्द ही रोजगार, आवास, स्वास्थ्य देखभाल, खेती, महिला कल्याण और अन्य विषय के आसपास 100 से अधिक महत्वपूर्ण सरकारी कार्यक्रमों के लिए एआई-संचालित ओवरव्यू पेश किया जाएगा। छोटे व्यवसायों को अधिक विजुअल, प्रासंगिक और आसानी से फिल्टर करने योग्य उत्पाद फीड के साथ सर्च रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद किया जाएगा।

भारत में फॉर्मल क्रेडिट की पहुंच का विस्तार: Google Pay लोगों को आसानी से कर्ज लेने में मदद दी जाएगी। लोग बैंकों द्वारा दिए गए प्री-अपरुवर्ड क्रेडिट लाइन को आसानी से खोज पाएंगे। इसी तरह बैंक के कर्ज भी आसानी से चुका पाएंगे। गूगल द्वारा भारत के लाखों वंचित लेकिन पात्र लोगों को फॉर्मल क्रेडिट तक पहुंच दिया आसान बनाया जाएगा।

नागरिक-केंद्रित सेवाओं और समाधानों के लिए क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल: गूगल क्लाउड ने देश के कई प्रमुख संगठनों के साथ सहयोग की घोषणा की है। इससे छोटे कारोबारी भी टेक्नोलॉजी का लाभ उठा पाएंगे। गूगल क्लाउड और एक्सिस माई इंडिया ने "ए" नाम का एक समावेशी और बहुभाषी सुपर-ऐप लॉन्च करने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य लोगों का सरकारी सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों, बुनियादी रोजमर्रा की सुविधाओं, रोजगार के अवसरों और स्वास्थ्य देखभाल लाभों तक पहुंच बढ़ाना है।

भारतीय इंटरनेट की सुरक्षा को मजबूत करना: गूगल ने DigiKavach पहल की घोषणा की। इससे ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी से निपटने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह अध्ययन करना है कि घोटालेबाज कैसे काम करते हैं और इन्हें रोकने के लिए क्या किया जाना चाहिए।

Share this article
click me!