ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगा है। महुआ पर आरोप है कि उन्होंने दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे। आखिर कौन हैं दर्शन हीरानंदानी, जानते हैं।
Who is Darshan Hiranandani: ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगा है। महुआ पर आरोप है कि उन्होंने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में सरकार से सवाल किए। बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर निशिकांत दुबे को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि महुआ मोइत्रा ने दर्शन हीरानंदानी और उनकी कंपनी के बिजनेस इंट्रेस्ट की खातिर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे। आखिर कौन हैं दर्शन हीरानंदानी और इस मामले से उनका क्या कनेक्शन है, आइए जानते हैं।
कौन हैं दर्शन हीरानंदानी?
दर्शन हीरानंदानी एक रियल एस्टेट बिजनेसमैन हैं। मुंबई में हीरानंदानी ग्रुप का काफी नाम चलता है। दर्शन हीरानंदानी ग्रुप के वाइस चेयरमैन हैं। दर्शन के पिता का नाम निरंजन हीरानंदानी है और वे इस ग्रुप के फाउंडर हैं। हीरानंदानी ग्रुप रेसिडेंशियल टाउनशिप, IT पार्क, बिजनेस पार्क के अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जुड़े काम करती है। कंपनी के प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में चलते हैं।
न्यूयॉर्क से पढ़े हैं दर्शन हीरानंदानी
हीरानंदानी ग्रुप के सीईओ दर्शन की पढ़ाई न्यूयॉर्क से हुई है। उन्होंने न्यूयॉर्क के रोशेस्टर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीएससी और MBA की डिग्री ली है। दर्शन ने हीरानंदानी ग्रुप के रियल एस्टेट बिजनेस को इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचाया है।
कैसे हुई हीरानंदानी ग्रुप की शुरुआत?
हीरानंदानी ग्रुप की स्थापना 1978 में निरंजन और सुरेंद्र हीरानंदानी ने मिलकर की थी। आज की तारीख में ये देश का सबसे बड़ा रियल एस्टेट ग्रुप बन चुका है। ग्रुप के प्रोजेक्ट्स मुंबई के अलावा बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में भी चल रहे हैं। ग्रुप रियल एस्टेट के साथ ही अब कई सेक्टर्स में काम कर रहा है, जिनमें हेल्थ, एजुकेशन, एनर्जी और हॉस्पिटैलिटी शामिल हैं।
आरोपों पर हीरानंदानी ग्रुप ने दी सफाई
हीरानंदानी ग्रुप पर लगे आरोपों के बाद हीरानंदानी के प्रवक्ता ने इन सारे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज किया है। ग्रुप का कहना है कि वो बिजनेस करते हैं, पॉलिटिक्स नहीं। हम देश के विकास के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करते हैं और आगे भी करते रहेंगे।
ये भी देखें :
फिलिस्तीन से 29 गुना बड़ी है इजराइल की अर्थव्यवस्था, जानें क्या हैं इनकम के सोर्स