स्टार्टअप ने संगीता को बनाया बिजनेस वुमेन, करोड़ों का टर्नओवर कर रही 1500 रुपए से शुरू हुई कंपनी

Published : Aug 06, 2023, 12:37 PM ISTUpdated : Aug 08, 2023, 05:34 PM IST
sangeeta pandey

सार

कभी-कभी एक छोटा सा आइडिया भी आपकी जिंदगी बदलने के लिए काफी होता है। ऐसा ही कुछ किया है गोरखपुर की रहने वाली संगीता पांडेय ने। इनके एक आइडिया ने इन्हें प्रतिष्ठित बिजनेस वुमेन बना दिया है।

Sangeeta Pandey Success Story. आपके पास अच्छा आइडिया और उससे भी अच्छी उस आइडिया को इंप्लीमेंट करने की प्लानिंग हो तो सफलता आपके कदम चूमती है। यह कर दिखाया है गोरखपुर की संगीता ने जिन्होंने सिर्फ और सिर्फ 1500 रुपए से एक बिजनेस स्टार्ट किया और आज उनका टर्नओवर 3 करोड़ को पार कर गया है। आखिर क्या है वह आइडिया और कैसे संगीता ने उस आइडिया को बिजनेस में बदल दिया। पढ़ें यह प्रेरक स्टोरी।

गिफ्ट बॉक्स बिजनेस आइडिया से बदलाव

संगीता पांडेय ने सिर्फ 1500 रुपए से कुछ फैंसी गिफ्ट बॉक्स तैयार किए। उन्हें पहला ऑर्डर 650 रुपए का मिला और इसके बाद तो दुनिया ही बदल गई। गोरखपुर की संगीता एक सामान्य हाउस वाइफ हैं और सामान्य जीवन जी रही थीं। संगीता बताती हैं कि वे एक रास्ते से गुजर रही थीं तो उनकी नजर मिठाई के एक दुकान पर पड़ी। फिर उन्हें सुंदर-सुंदर डिब्बे बनाने का आइडिया आया और उन्होंने पति से यह बात शेयर की। सामान्य पतियों की तरह पहले पति ने भी मना किया और कहा कि तुम यह कैसे कर पाओगी लेकिन जल्द ही वे मान गए और हां कर दी।

ऐसे हुई संगीता के बिजनेस की शुरूआत

पति की सहमति मिलते ही संगीता ने 1500 रुपए का सामान खरीदा और फिर धीरे-धीरे 100 डिब्बे बना डाले। इसके बाद उन्होंने डिब्बों को झोले में रखा और दुकानों पर पहुंची लेकिन दुकानदारों ने महंगा प्रोडक्ट बताकर लेने से मना कर दिया। महीने भर यही सिलसिला चलता रहा। फिर वे गोरखपुर के एक दुकान पर पहुंची जहां से उन्हें 650 रुपए का पहला ऑर्डर मिला। इसके बाद तो ऑर्डर मिलने लगे और संगीता डिब्बे बनाकर सप्लाई करने लगीं। बिजनेस बढ़ाने के लिए संगीता ने अपने आभूषण तक गिरवी रखे और लोन लेकर प्रोडक्ट बनाने और उसकी सप्लाई तेज कर दी। कुछ समय के बाद उन्होंने सिद्धि विनायक पैकेजर्स के नाम से ब्रांड स्थापित कर दिया और आज उनके यहां सैकड़ों लोग काम कर रहे हैं। उन्हें विदेश से भी ऑर्डर मिलते हैं। अब उनकी कंपनी का टर्नओवर 3 करोड़ को भी पार कर गया है।

यह भी पढ़ें

सपनों से भी परे है जिनकी उड़ान, वह हैं भारत की पहली महिला एंटरप्रेन्योर कल्पना सरोज

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें