बांग्लादेश को मिलेगी महंगे प्याज से राहत, भारत करेगा मदद, जानें प्लान

बांग्लादेश में प्याज की किल्लत चल रही है। इसके चलते यहां पर कीमतें आसमान छूं रही है। ऐसे में भारत सरकार ने बांग्लादेश की मदद का ऐलान किया है। सरकार अब बाग्लादेश में 1650 टन प्याज एक्सपोर्ट करने जा रही है। इसके लिए सरकार ट्रेडर्स से प्याज खरीदेगी।

बिजनेस डेस्क. पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश प्याज की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में  बांग्लादेश में प्याज की कीमतें भी आसमान छू रही है। ऐसे में भारत ने बांग्लादेश की मदद के लिए कदम बढ़ाया है। भारत सरकार अब बांग्लादेश को 1650 टन प्याज सप्लाई करने का प्लान बना रही है। इसके लिए सरकार अलग से तैयारियां कर रही हैं।

सरकार ट्रेडर्स से खरीदेगी प्याज

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार बांग्लादेश को प्याज मुहैय्या करवाने के लिए ट्रेडर्स से 1650 टन प्याज खरीदने वाली हैं। सरकार प्याज 29 रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदेगी। नेशनल को-ऑपरेटिव एक्सपोर्ट लिमिटेड सरकारी के लिए ट्रेडर्स से प्याज की खरीदी करेगी।

इन देशों में प्याज निर्यात के लिए मंजूरी

बांग्लादेश से पहले सरकार ने कुछ देशों को प्याज के निर्यात की मंजूरी दी थी। मार्च की शुरुआत में भूटान, बहरीन और मॉरीशस में इन देशों में प्याज की सप्लाई की अनुमति मिली थी। इन देशों में निर्यात के लिए नियमों में ढील दी थी। इन तीनों देशों को 64 हजार टन प्याज एक्सपोर्ट करने की मंजूरी दी गई हैं।

प्याज के निर्यात पर पाबंदी

देशभर में प्याज की कीमतें बेजा बढ़ जाने के बाद सरकार ने प्याज के निर्यात पर नियम सख्त किए थे। नियमों में सख्ती के बावजूद परिणाम नहीं मिलने पर कीमतों को कंट्रोल में लाने के लिए दिसंबर 2023 में पाबंदी लगा दी थी। यह पाबंदी 31 मार्च तक रहेगी। इस पाबंदी को बढ़ाने या हटाने पर फैसला 31 मार्च को होना है।

5 लाख टन प्याज जमा होंगे बफर स्टॉक में

सरकार डोमेस्टिक मार्केट के हिसाब से भी सरकार प्याज की खरीदारी करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल सरकार 5 लाख टन प्याज खरीदने की योजना बना रही है। इस खरीद से सरकार बफर स्टॉक मजबूत करना चाहती है। इससे प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाई जा सकती हैं। जब बाजार में कीमतें बढ़ने लगेगी सरकार इन बफर स्टॉक से प्याज की सप्लाई करती है। आपको बता दें कि बीते साल सरकार ने 5 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक तैयार किया था। उस स्टॉक से अब भी 1 लाख टन प्याज बचा हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result