Universal Pension Scheme लाने जा रही सरकार, जानें किन लोगों को होगा फायदा

Published : Feb 26, 2025, 10:03 PM ISTUpdated : Feb 26, 2025, 10:05 PM IST
Pension Scheme

सार

सरकार एक नई यूनिवर्सल पेंशन योजना ला रही है जिससे किसान से लेकर मजदूर तक, हर कोई लाभान्वित होगा। यह योजना रोजगार से नहीं जुड़ी होगी और इसमें स्वैच्छिक योगदान से रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलेगी।

Pension Scheme: इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार एक यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लाने की योजना पर काम कर रही है। इससे पूरे देश के लोगों को फायदा होगा। लोग अपनी इच्छा से पेंशन योजना में योगदान देंगे और इसके बदले उन्हें रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलेगा।

इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक रोजगार से परे सामाजिक सुरक्षा का विस्तार करना है। इससे समाज के बड़े वर्ग को पेंशन का लाभ मिल सकेगा। श्रम और रोजगार मंत्रालय प्रस्तावित योजना पर काम कर रहा है। इससे मौजूदा पेंशन योजनाओं को एक ढांचे के तहत लाने की उम्मीद है।

किसान से लेकर मजदूर तक सभी उठा पाएंगे पेंशन योजना का लाभ

सीनियर सरकारी अधिकारी के अनुसार यह योजना सभी के लिए खुली होगी चाहे वे नौकरी कर रहे हों या नहीं। इस योजना का लाभ किसान से लेकर मजदूर तक उठा पाएंगे। योजना को रोजगार से नहीं जोड़ा जाएगा। स्वरोजगार करने वाले लोगों से लेकर असंगठित क्षेत्र के मजदूर तक कोई भी व्यक्ति इसमें योगदान कर सकता है। उसे समय के साथ पेंशन का लाभ मिलेगा।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) इस योजना को तैयार कर रहा है। योजना की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के बाद इसे ठीक तरह से लागू करने के लिए स्टेक होल्डर्स के साथ परामर्श किया जाएगा।

अटल पेंशन योजना समेत कई योजनाओं को एक साथ लाने की तैयारी

इस योजना में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (PM-SYM) और व्यापारियों और स्वरोजगार के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS-ट्रेडर्स) जैसी मौजूदा पेंशन योजनाओं को एकसाथ लाने की उम्मीद है। ये दोनों योजनाएं वर्तमान में रिटायरमेंट के बाद 3,000 रुपए प्रति माह पेंशन देती हैं। इसमें 55 रुपए से 200 रुपए प्रति माह का योगदान देना होता है। इसमें सरकार भी योगदान देती है।

यह भी पढ़ें- घर में बेटी हुई है तो खुश हो जाइए, 1 लाख रुपए देगी सरकार, जानें प्लान

अटल पेंशन योजना को भी नई योजना में शामिल किया जा सकता है। सरकार निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए पेंशन निधि के लिए भवन और अन्य निर्माण श्रमिक (BoCW) अधिनियम के तहत एकत्र किए गए उपकर का उपयोग करने पर भी विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें- भारत में बदलाव के दौर से गुजर रही लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री, इस वजह से मार्जिन में कमी

PREV

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी