Thangamayil Jewellers Upper Circuit: 25 फरवरी को ज्वैलरी सेक्टर की कंपनी थंगमयिल ज्वेलर्स लिमिटेड का स्टॉक बल्लियों उछला। शेयर में तूफानी तेजी के चलते स्टॉक में अपर सर्किट लग गया। इसके साथ ही कंपनी के शेयरों में पिछले 7 दिनों से चला आ रहा गिरावट का सिलसिला भी थम गया। बता दें कि मंगलवार को कंपनी का स्टॉक 20% उछलकर 1861.85 रुपए पर बंद हुआ। इंट्रा डे के दौरान एक समय शेयर 1575.45 रुपए के लो लेवल तक भी पहुंच गया था।
थंगमयिल ज्वेलर्स के शेयर में तेजी की सबसे बड़ी वजह कंपनी के एक नए शोरूम के उद्घाटन को माना जा रहा है। कंपनी ने हाल ही में चेन्नई के टी नगर इलाके में अपना नया स्टोर खोला है। कंपनी ने बताया पहले ही दिन शोरूम से करीब 16 करोड़ रुपए की सेल हुई। इस दौरान गोल्ड, सिल्वर डायमंड और दूसरी ज्वैलरीज की जबर्दस्त डिमांड देखने को मिली।
लाख रुपए बना दिए 2.5 करोड़! 5 साल में इस शेयर ने जमकर काटा गदर
कंपनी ने बताया कि उनके नए शोरूम के उद्घाटन वाले दिन ही 7250 कस्टमर्स खरीदारी के लिए पहुंचे। इससे कहीं न कहीं भविष्य में कंपनी की मजबूत ग्रोथ के लिए पॉजिटिव संकेत मिले हैं। बता दें कि कंपनी ने 510 करोड़ रुपए के राइट्स इश्यू को भी मंजूरी दी है, जो मार्च के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद है। राइट्स इश्यू से जुटाए गए पैसों को कंपनी के स्टोर और शोरूम विस्तार के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 26 प्रतिशत उछलकर 1132.46 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 72 प्रतिशत बढ़कर 48.19 करोड़ रुपए रहा। बता दें कि Thangamayil Jewellers के स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 2,557.72 रुपए जबकि 52 हफ्तों का लो 1107.47 रुपए है। फिलहाल इसका मार्केट कैप 5789 करोड़ रुपए है।
ये भी देखें :
कर्मचारियों के लिए वरदान! कौन हैं अश्विन यार्डी, जो वीकेंड पर छुट्टी देने के पक्ष में
जानिए भारत के रिटेल सेक्टर की ग्रोथ कितनी? किस कैटेगरी में आया सबसे ज्यादा उछाल?