
Multibagger Stock : शेयर बाजार में एक पेनी स्टॉक ने धमाल मचा दिया है। कभी महज 16 रुपए में आने वाला यह शेयर आज 2,800 रुपए के पार चला गया है। इस दौरान इसका रिटर्न 17000% से भी ज्यादा रहा है। यह धांसू स्टॉक है KDDL Ltd का है। जिसका रिटर्न हैरान कर देने वाला है। मंगलवार, 25 फरवरी 2025 को यह शेयर (KDDL Share Price) 7.96% गिरकर 2,865.15 रुपए पर बंद हुआ। आइए जानते हैं इस स्टॉक की रिटर्न हिस्ट्री...
KDDL लिमिटेड के शेयर की कीमत 16 साल पहले सिर्फ 16.50 रुपए थी, जो अब 2,865 रुपए पर पहुंच गया है। इस दौरान इसका रिटर्न (KDDL Share Return) 17,370% से भी ज्यादा रहा है। अगर किसी निवेशक ने 16 साल पहले 1 लाख रुपए लगाए होते तो उसका निवेश बढ़कर 1.83 करोड़ यानी करीब 2 करोड़ रुपए हो गए होते। मतलब 175 गुना से ज्यादा का रिटर्न मिला है।
Next Multibagger : सहेजकर रख लें ये 2 स्टॉक्स, बनने वाले हैं मल्टीबैगर! कीमत सिर्फ 200 रुपए
25 फरवरी को इस शेयर में करीब 8% की गिरावट देखने को मिली। पिछले पांच सालों में यह शेयर (KDDL Share Performance) 1016% तक बढ़ गया है। 2025 में अब तक शेयर 7% तक गिरा है। पिछले एक महीने में शेयर 25% और पांच कारोबारी दिनों में 30.46% तक बढ़ चुका है।
यह कंपनी घड़ियों के कंपोनेंट्स, प्रेसिजन-स्टैम्प्ड पार्ट्स और एडवांस्ड इंजीनियरिंग टूल्स बनाने का काम करती है। इसकी सब्सिडियरी कंपनी Ethos देश की सबसे बड़ी लग्जरी वॉच रिटेल नेटवर्क चलाती है। दिसंबर 2024 तिमाही में KDDL Ltd का नेट प्रॉफिट 26.6% बढ़ा है। यह अब 468 मिलियन तक पहुंच गया है, जो पिछले साल की इसी अवधि में 370 मिलियन रुपए था। कंपनी की बिक्री भी 26.8% बढ़कर 4,720 मिलियन रुपए पहुंच गए हैं।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
₹25 से सस्ते शेयर का कमाल, 5 साल में पहुंचा 4 हजार पार, 1 लाख बन गए 2 Cr
लाख रुपए बना दिए 2.5 करोड़! 5 साल में इस शेयर ने जमकर काटा गदर