महंगी होती दाल पर काबू पाने सरकार ने उठाया ये कदम, क्या मिलेगी महंगाई से राहत?

अलग-अलग दाल की कीमतों में आ रही तेजी को थामने के लिए केंद्र सरकार ने एहतियाती कदम उठाया है। इसके तहत सभी राज्यों को ट्रेडर्स द्वारा अलग-अलग दालों के भंडार को वीकली बेस पर सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। 

Pulses Prices : पिछले कुछ सप्ताह से दालों की कीमतों में आ रही जबर्दस्त तेजी के बीच केंद्र सरकार ने अब कीमतें काबू करने के लिए जरूरी कदम उठाया है। केंद्र ने सभी राज्यों को निर्देश दिया गया है कि वे ट्रेडर्स के द्वारा अलग-अलग दालों के भंडार का साप्ताहिक आधार पर खुलासा करें। साथ ही ट्रेडर्स के द्वारा किए गए खुलासे को राज्यों द्वारा वेरिफाई कराने के लिए भी कहा है।

किन दालों के भंडारण पर रहेगी सरकार की नजरें

Latest Videos

हाल ही में जारी एक ऑफिशियल बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने जिन दालों के स्टॉक को लेकर खुलासे का प्रावधान किया है, उनमें तुअर दाल, उड़द की दाल, चना दाल, मसूर दाल और मूंग की दाल शामिल है। इसके अलावा आयातित पीली मटर दाल के स्टॉक की भी निगरानी करने के लिए कहा गया है। पीली मटर दाल के आयात की मंजूरी दिसंबर 2023 में मिली थी, जो कि 30 जून तक के लिए है।

राज्यों को दिए गए भंडारण सुनिश्चिन करने के निर्देश

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की सचिव निधि खरे ने दालों की कीमतों को कंट्रोल में लाने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत राज्यों के प्रधान सचिवों व उपभोक्ता मामले के विभाग के सचिवों के साथ बैठक की गई। उन्होंने सभी राज्य सचिवों को स्टॉकहोल्डिंग का भंडारण इंश्योर करने के लिए कहा। दाल के आयातकों के अलावा उन्होंने इंडस्ट्री के कुछ और प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।

सबसे ज्यादा महंगी हुई अरहर की दाल

पिछले कुछ सप्ताह से अरहर और उड़द की दाल की कीमतों में खासी तेजी देखी गई है। अप्रैल की शुरुआत में ही अरहर की दाल के भाव एक महीने पहले की तुलना में 100 रुपये तक बढ़ गए। अरहर दाल के दाम अभी दूसरी दालों की तुलना में सबसे ज्यादा हैं। अरहर दाल की औसत कीमत 160 रुपये किलो के आसपास है। अरहर के अलावा मूंग और मसूर दाल की कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है।

इस तरह बढ़ी दालों की महंगाई

जनवरी महीने में दालों की थोक महंगाई 16.06 प्रतिशत थी। वहीं फरवरी महीने में ये बढ़कर 18.48 प्रतिशत पर पहुंच गई। दालों की कीमतें उस वक्त बढ़ रही हैं, जब देशभर में लोकसभा चुनाव होने हैं। चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होगा, जो कि 1 जून तक चलेगा। इसके बाद 4 जून को रिजल्ट आएंगे।

ये भी देखें : 

नोट छापने की मशीन बने ये 10 म्चूचुअल फंड्स, जानें 5 साल में कितना रिटर्न?

Share this article
click me!

Latest Videos

'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun