GPF ब्याज दर 2023: जीपीएफ पर मिलेगा इतने प्रतिशत ब्याज, जानें कैसे होती है गणना

सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून, 2023 के लिए सामान्य भविष्य निधि (General Provident Fund) पर मिलने वाली ब्याज 7.1% रखी है। जानते हैं आखिर कैसे की जाती है जीपीएफ ब्याज की गणना। 

General Provident Fund Interest Rate: सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून, 2023 के लिए सामान्य भविष्य निधि (General Provident Fund) पर मिलने वाली ब्याज 7.1% रखी है। बता दें कि सरकार ने पिछली 13 तिमाहियों से जीपीएफ की ब्याज दर को 7.1% पर स्थायी रखा है।

क्या है जीपीएफ (What is GPF)

Latest Videos

जीपीएफ का फुल फॉर्म जनरल प्रोविडेंट फंड (General Provident Fund) यानी सामान्य भविष्य निधि है। जीपीएफ 31 दिसंबर, 2003 या इससे पहले नौकरी कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए है। जीपीएफ के तहत अपने वाले कर्मचारियों को सैलरी का कम से कम 6% अंशदान करना होता है। जीपीएफ में सरकार की तरफ से कोई योगदान नहीं दिया जाता। हालांकि, जीपीएफ में किए गए अंशदान में 80सी के तहत इनकम टैक्स बेनिफिट मिलता है। जीपीएफ में एक साल में अधिकतम 5 लाख तक का ही अंशदान किया जा सकता है।

जीपीएफ पर ब्याज की गणना कैसे की जाती है?

उदाहरण के लिए कोई कर्मचारी अगर हर महीने अपने जीपीएफ खाते में 55,000 रुपए का अंशदान करता है तो उस पर ब्याज की गणना इस तरह की जाएगा।

- अप्रैल, 2023 : मासिक योगदान 55000 रुपए आया। माह के आखिर में शेष राशि पर 7.1% प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिलेगा।

55000*7.1%/12 = 325 रुपए

- मई, 2023 : मासिक योगदान 55000 रुपए। माह के अंत में शेष राशि 1,10000. अब इस शेष राशि पर 7.1% प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिलेगा।

1,10000*7.1%/12 = 651 रुपए। इसी तरह हर महीने जुड़ने वाले अंशदान पर सालाना दर के हिसाब से ब्याज जुड़ता जाता है। 

किन कर्मचारियों को मिलता है GPF का फायदा?

जीपीएफ की ब्याज दर लगभग पीपीएफ यानी (Public Provident Fund) के बराबह है। जीपीएफ की ब्याज दरों का फायदा सरकारी कर्मचारियों के साथ ही अखिल भारतीय सेवा भविष्य निधि, राज्य रेलवे भविष्य निधि, सामान्य भविष्य निधि (रक्षा सेवाएं), ऑर्डिनेंस फैक्टरी भविष्य निधि, भारतीय नौसेना डॉकयार्ड कर्मकार भविष्य निधि और सशस्त्र बल कार्मिक भविष्य निधि के रूप में मिलता है।

जीपीएफ पर ब्याज दर क्या है?

जीपीएफ के ब्याज की दर हर तिमाही में तय होती है। वित्त वर्ष 2023-2024 की पहली तिमाही अप्रैल-जून के लिए ब्याज दर 7.1% है।

ये भी देखें : 

जानें क्यों इस बिजनेसमैन ने मांगा रिंकू के खून का इंजेक्शन, लोगों ने कर दी ये डिमांड

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी