जानें क्यों इस बिजनेसमैन ने मांगा रिंकू के खून का इंजेक्शन, लोगों ने कर दी ये डिमांड

IPL में रविवार 9 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस के मैच में छक्कों की बरसात हुई। रिंकू सिंह ने 5 गेंदों में 5 छक्के जड़ते हुए KKR को जीत दिला दी। रिंकू की तारीफ में अब आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए एक डिमांड की है। 

Ganesh Mishra | Published : Apr 10, 2023 2:04 PM IST / Updated: Apr 11 2023, 11:11 AM IST

Who is Rinku Singh: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में इन दिनों चौकों-छक्कों की बरसात हो रही है। रविवार 9 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स (kolkata knight riders)और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)के बीच खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। इस मैच में KKR के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मैदान में एक के बाद एक 5 छक्के जड़ कर अपनी टीम को जिता दिया। रिंकू सिंह का ये कारनामा देख बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

5 बॉल में लगाए 5 छक्के :

Latest Videos

मैच में रिंकू सिंह ने 5 गेंदों में 5 छक्के लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके बाद सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इसी बीच, बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी रिंकू की बैटिंग से काफी प्रभावित दिखे। रिंकू की तारीफ में आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया। बता दें कि रिंकू सिंह ने 21 बॉल में 48 रन ठोंक दिए। इसमें 6 छक्के और 1 चौका शामिल था।

 

 

रिंकू के खून का इंजेक्शन लगा दो :

आनंद महिंद्रा ने रिंकू सिंह की तारीफ करते हुए ट्वीट में लिखा- हम रिंकू सिंह के अद्भुत, आखिरी ओवर, मैच जिताने वाली बल्लेबाज़ी का जिक्र किए बिना #MondayMotivation की बात कैसे कर सकते हैं? हम यह जानना चाहते हैं कि 'करो या मरो' की स्थिति में उनके दिमाग में क्या चल रहा था? उन्हें गेंद को इस तरह हिट करने की मानसिक शक्ति कैसे मिली? हम चाहते हैं कि उस ताकत को एक बोतल में बंद कर दिया जाए और हमारे खून में इंजेक्ट कर दिया जाए।

महिंद्रा की तारीफ के बाद लोगों ने रिंकू के लिए मांगी 'थार'

आनंद महिंद्रा के ट्वीट में रिंकू सिंह की तारीफ करने के बाद लोगों ने कमेंट में उनसे रिंकू के लिए थार मांगी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- तारीफ के बाद एक Thar तो बनती है सर। बता दें कि रिंकू सिंह से पहले महिंद्रा ने एमएस धोनी की बैटिंग की भी तारीफ की थी।

कौन हैं रिंकू सिंह?

रिंकू सिंह'का जन्म 12 अक्टूबर, 1997 को एक गरीब परिवार में हुआ। 25 साल के रिंकू उत्तर प्रदेश के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं। वो लेफ्ट हैंड बैट्समैन और राइटहैंड ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं। रिंकू ने KKR के लिए आखिर ओवर में कमाल की पारी खेली। हालांकि, रिंकू की शुरुआत काफी धीमी थी और उन्होंने 14 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाए थे। हालांकि, आखिरी की 7 गेंदों में उन्होंने 40 रन ठोंक दिए। आखिरी ओवर की 5 गेंदों पर उन्होंने 5 छक्के मार सबको चौंका दिया।

ये भी देखें : 

Aadhaar Download: गुम गया है आधार कार्ड, इन 10 स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से करें डाउनलोड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन