सार

आधार कार्ड हमारी सबसे बड़ी पहचान है। बैंक में खाता खुलवाना हो, या फिर कोई सरकारी कागजात बनवाने हों, हर जगह आधार कार्ड मांगा जाता है। ऐसे में अगर कभी आधार गुम जाए तो उसे ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें। आइए जानते हैं। 

Aadhaar Online Download: आज के दौर में आधार कार्ड हमारी सबसे बड़ी पहचान है। बैंक में खाता खुलवाना हो, या फिर कोई सरकारी कागजात बनवाने हों, हर जगह आधार कार्ड मांगा जाता है। ऐसे में अगर गलती से कभी आपका आधार कार्ड गुम हो जाए और आपके पास आधार नंबर भी नहीं है तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो इन 10 स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें आधार कार्ड :

आधार कार्ड धारक चाहें तो इसके डिजिटल वर्जन को आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप नंबर 1- सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप नंबर 2 - इसके बाद होमपेज पर My Aadhaar टैब में Retrieve EID/Aadhaar number ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप नंबर 3 - इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आधार नंबर या EID में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप नंबर 4 - यहां पर अपना पूरा नाम, पिन कोड के साथ कैप्चा भरना होगा।

स्टेप नंबर 5 - इसके बाद Get One Time Password (OTP) बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप नंबर 6 - इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी मिलेगा। इसे डाल कर सबमिट करना होगा।

स्टेप नंबर 7 - इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार नंबर भेज दिया जाएगा।

स्टेप नंबर 8 - अब आपको UIDAI वेबसाइट के ई-आधार पेज पर My Aadhaar टैब पर जाना होगा।

स्टेप नंबर 9 -इसके बाद I have Enrolment ID option पर क्लिक करना होगा। यहां आधार नंबर, पूरा नाम, पिन, कैप्चा डालें।

स्टेप नंबर 10 - इसके बाद OTP पर क्लिक करें। ओटीपी डालने के बाद Download Aadhaar का ऑप्शन चुनें। आपका आधार एक पीडीएफ फाइल के तौर पर डाउनलोड हो जाएगा।

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना कैसे पाएं आधार कार्ड?

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप नंबर 1 - अपने आधार नंबर के साथ नजदीकी आधार केंद्र पर जाएं।

स्टेप नंबर 2 - अपने साथ पैन कार्ड और दूसरे पहचान पत्र भी रखें।

स्टेप नबर 3 - अपने बायोमेट्रिक जानकारी जैसे अंगूठे का निशान, रेटिना स्कैन आदि प्रदान करें।

स्टेप नंबर 4 - इसके बाद आपको आधार कार्ड का प्रिंट दिया जाएगा। A4 शीट पर प्रिंट के लिए 30 रुपए और पीवीसी वर्जन के लिए 50 रुपए देने होंगे।

ये भी देखें : 

PAN-AADHAAR लिंक कराने के नाम पर हो रही ठगी, जालसाजों से बचने करें ये 8 जरूरी काम

PF Withdrawal Rules: बेटी-बेटे की शादी के लिए पीएफ खाते से निकाल सकते हैं एडवांस रकम, लेकिन करना होगा ये काम