देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 में रही तेजी, जानें कौन-सी कंपनी रही नुकसान में

शेयर बाजार पिछले कुछ दिनों से सरपट भाग रहा है। इस तेजी का फायदा निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी हो रहा है। इसी बीच भारत की टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 2.26 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ

मुंबई। पिछले हफ्ते शेयर बाजार (Stock Market) में जबर्दस्त तेजी रही। इसके चलते BSE सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में कुल 2.26 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। हालांकि, इस दौरान एक कंपनी नुकसान में रही। सबसे ज्यादा फायदे में टाटा ग्रुप की कंपनी TCS रही, जिसका मार्केट कैप 85,493.74 करोड़ रुपये बढ़कर 14,12,412.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सबसे ज्यादा फायदे में रहीं ये कंपनियां

Latest Videos

टीसीएस (TCS) के अलावा जो कंपनियों सबसे ज्यादा फायदे में रहीं, उनमें इन्फोसिस (Infosys) दूसरे नंबर पर है। इन्फोसिस के मार्केट कैप में 36,793.61 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और ये 6,55,457.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा एसबीआई (SBI) के मार्केट कैप में 30,700.67 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और ये 5,78,671.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 26,386.16 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 16,88,173.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इन कंपनियों के मार्केट कैप में भी जबर्दस्त उछाल

इसके अलावा ICICI Bank का मार्केट कैप 18,493.9 करोड़ रुपये बढ़कर 7,27,330.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, LIC का मार्केट कैप 14,294 करोड़ रुपये बढ़कर 5,03,722.82 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा ITC का बाजार पूंजीकरण 11,412.78 करोड़ रुपये बढ़कर 5,71,636 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं, HDFC बैंक का मार्केट कैप 2,428 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 12,57,093.46 करोड़ रुपये पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मार्केट कैप 387.69 करोड़ रुपये बढ़कर 5,92,801.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सिर्फ एक कंपनी के मार्केट कैप में रही गिरावट

शेयर बाजार की टॉप-10 कंपनियों में से 9 का मार्केट कैप बढ़ा, लेकिन भारती एयरटेल (Bharti Airtel Market Cap) के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई।भारती एयरटेल के मार्केट कैप में 3,654.15 करोड़ रुपये की गिरावट आई और ये 5,58,242.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते मार्केट कैप में नुकसान झेलने वाली यह अकेली कंपनी रही। 

ये भी देखें :

2023 में इन 10 IPO ने किया मालामाल, एक ने तो दिया 238 प्रतिशत का रिटर्न

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?