देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 में रही तेजी, जानें कौन-सी कंपनी रही नुकसान में

Published : Dec 17, 2023, 08:51 PM IST
Top 10 companies market cap

सार

शेयर बाजार पिछले कुछ दिनों से सरपट भाग रहा है। इस तेजी का फायदा निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी हो रहा है। इसी बीच भारत की टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 2.26 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ

मुंबई। पिछले हफ्ते शेयर बाजार (Stock Market) में जबर्दस्त तेजी रही। इसके चलते BSE सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में कुल 2.26 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। हालांकि, इस दौरान एक कंपनी नुकसान में रही। सबसे ज्यादा फायदे में टाटा ग्रुप की कंपनी TCS रही, जिसका मार्केट कैप 85,493.74 करोड़ रुपये बढ़कर 14,12,412.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सबसे ज्यादा फायदे में रहीं ये कंपनियां

टीसीएस (TCS) के अलावा जो कंपनियों सबसे ज्यादा फायदे में रहीं, उनमें इन्फोसिस (Infosys) दूसरे नंबर पर है। इन्फोसिस के मार्केट कैप में 36,793.61 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और ये 6,55,457.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा एसबीआई (SBI) के मार्केट कैप में 30,700.67 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और ये 5,78,671.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 26,386.16 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 16,88,173.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इन कंपनियों के मार्केट कैप में भी जबर्दस्त उछाल

इसके अलावा ICICI Bank का मार्केट कैप 18,493.9 करोड़ रुपये बढ़कर 7,27,330.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, LIC का मार्केट कैप 14,294 करोड़ रुपये बढ़कर 5,03,722.82 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा ITC का बाजार पूंजीकरण 11,412.78 करोड़ रुपये बढ़कर 5,71,636 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं, HDFC बैंक का मार्केट कैप 2,428 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 12,57,093.46 करोड़ रुपये पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मार्केट कैप 387.69 करोड़ रुपये बढ़कर 5,92,801.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सिर्फ एक कंपनी के मार्केट कैप में रही गिरावट

शेयर बाजार की टॉप-10 कंपनियों में से 9 का मार्केट कैप बढ़ा, लेकिन भारती एयरटेल (Bharti Airtel Market Cap) के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई।भारती एयरटेल के मार्केट कैप में 3,654.15 करोड़ रुपये की गिरावट आई और ये 5,58,242.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते मार्केट कैप में नुकसान झेलने वाली यह अकेली कंपनी रही। 

ये भी देखें :

2023 में इन 10 IPO ने किया मालामाल, एक ने तो दिया 238 प्रतिशत का रिटर्न

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें