अडानी ग्रुप के इस कदम से बिहार में आएगी नौकरियों की बहार, जानें कहां-कहां मिलेगी जॉब

Published : Dec 14, 2023, 06:28 PM IST
Adani Group Quarter Results

सार

अडानी ग्रुप बिहार में सीमेंट मैन्‍युफैक्‍चर‍िंग, लॉजिस्टिक और एग्रो इंडस्‍ट्री समेत अलग-अलग सेक्‍टर में 8,700 करोड़ रुपए निवेश करेगी। पटना में 'Bihar Business Connect 2023' में इसकी घोषणा की गई है।

बिजनेस डेस्क : बिहार में नौकरियों की बहार आने वाली है। सीमेंट मैनुफैक्चरिंग से लेकर एग्रो इंडस्ट्री तक अलग-अलग सेक्टर में जॉब अपॉर्च्युनिटी युवाओं को मिलेगी। दरअसल, अडानी ग्रुप (Adani Group) बिहार (Bihar) में सीमेंट मैन्‍युफैक्‍चर‍िंग, लॉजिस्टिक और एग्रो इंडस्‍ट्री समेत अलग-अलग सेक्‍टर में 8,700 करोड़ रुपए निवेश करेगी। पटना में ग्लोबल इनवेस्टर समिट 'Bihar Business Connect 2023' में अडानी एंटरप्राइजेज ने इसकी घोषणा की है। अडानी एंटरप्राइजेज के डायरेक्‍टर प्रणव अडानी ने कहा कि उनका ग्रुप बिहार में 850 करोड़ रुपए निवेश के साथ पहले से ही काम कर रहा है।

बिहार में कितना निवेश करेगा अडानी ग्रुप

प्रणव अडानी ने कहा, 'हमारा ग्रुप बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में 8,700 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश करेगा। इससे करीब 10 हजार लोगों को डायरेक्‍ट या इनडायरेक्‍ट तौर से जॉब मिलेगा। बिहार अब देश में आकर्षक निवेश स्थल बन गया है।' इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहे। प्रणव अडानी ने बताया कि अडानी ग्रुप पहले से ही राज्य में लॉजिस्टिक, गैस ड‍िस्‍ट्रीब्‍यूशन और एग्रो-लॉजिस्टिक में निवेश कर रखा है।

वेयर हाउस और स्टोरेज में जॉब अपॉर्च्युनिटी

अडानी ग्रुप की ओर से कहा गया है कि गोदाम या भंडारण क्षेत्र में उनकी कंपनी करीब 1,200 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है। इससे दो हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। पूर्णिया, बेगुसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, किशनगंज और अररिया जैसे जिलों में नौकरियां निकलेंगी। अडानी ग्रुप गया और नालंदा में शहरी गैस वितरण नेटवर्क बढ़ाने के लिए 200 करोड़ का निवेश करेगी।

कम्प्रेस्ड बॉयोगैस और ईवी चार्जर प्रोडक्‍शन का प्लान

प्रणव अडानी ने बताया कि, 'बिहार में कम्प्रेस्ड बॉयोगैस और ईवी चार्जर का प्रोडक्‍शन शुरू करने की भी योजना है। इससे करीब 1,500 लोगों को जॉब मिलेगी। हमारा ग्रुप बिहार में अडानी विल्मर लाने का प्लान बना रहा है। 2,500 करोड़ की लागत से वारसलीगंज और महावल में मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित करने का प्लान बना रही है।'

ये भी पढ़ें

एक ही दिन में इन 10 शेयरों ने किया मालामाल, जानें कितना हुआ मुनाफा

 

कर्ज लेने में अव्वल हैं ये 10 राज्य, कहीं लिस्ट में आपका स्टेट तो नहीं

 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें