एक साल में 40% तक गिर चुका है Paytm का शेयर, क्या अभी है निवेश का सही मौका?

पेटीएम यानी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। यहां तक कि ये शेयर अपने 52 वीक हाई लेवल से अब तक 40 प्रतिशत से ज्यादा गिर चुका है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस स्टॉक में निवेश का सही वक्त आ गया है?

Paytm Share Price: फिनटेक फर्म पेटीएम यानी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में लगातार कमजोरी देखी जा रही है। बुधवार को भी ये शेयर 2.68 प्रतिशत यानी 16.55 रुपये की गिरावट के साथ 600 रुपये पर बंद हुआ। इससे एक दिन पहले इस शेयर में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई थी। पिछले एक साल के दौरान ये शेयर अपने 52 वीक हाइएस्ट लेवल से करीब 40 प्रतिशत तक टूट चुका है। ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल है कि क्या पेटीएम के शेयर में पैसा लगाने का सही वक्त आ गया है?

52 वीक हाई से करीब आधा हुआ Paytm का शेयर

Latest Videos

दिसंबर महीने के अभी 13 दिन ही गुजरे हैं और पेटीएम का शेयर इस महीने करीब 31 प्रतिशत तक गिर चुका है। नवंबर में भी इस शेयर में 5 प्रतिशत की गिरावट आई थी। पेटीएम का शेयर अपने 52 वीक हाई यानी 998.30 रुपये के लेवल से करीब 40 प्रतिशत तक नीचे आ चुका है।

आखिर क्या है Paytm के शेयर में गिरावट की वजह?

दरअसल, Paytm ने अपने छोटे पोस्टपेड लोन को स्लो करने का फैसला किया है। कंपनी ने ये फैसला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की सख्ती के बाद लिया है। इसका असर कंपनी के शेयरों पर साफ देखा जा रहा है। बता दें कि RBI ने साफ कहा है कि पर्सनल लोन के नियमों को लेकर सख्ती बरती जाए। इसके बाद कंपनी ने 50 हजार से कम वाले पर्सनल लोन को बांटने में कमी कर दी है। यही वजह है कि Paytm के शेयर में भारी गिरावट देखी जा रही है।

क्या आ गया है Paytm के शेयर में निवेश करने का सही वक्त?

ज्यादातर ब्रोकरेज फर्म पेटीएम के शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रही हैं। कई ब्रोकरेज फर्मों ने इस शेयर को 800 से लेकर 1100 रुपए तक का टारगेट दिया है। यानी आने वाले समय में ये शेयर एक बार फिर निवेशकों को अच्छा मुनाफा दे सकता है।

ये भी देखें :

जानें क्यों धड़ाम हुआ Paytm का शेयर, एक फैसले से 20 प्रतिशत से ज्यादा टूटा Stock

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी