एक साल में 40% तक गिर चुका है Paytm का शेयर, क्या अभी है निवेश का सही मौका?

Published : Dec 13, 2023, 08:26 PM IST
Paytm Stock Price

सार

पेटीएम यानी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। यहां तक कि ये शेयर अपने 52 वीक हाई लेवल से अब तक 40 प्रतिशत से ज्यादा गिर चुका है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस स्टॉक में निवेश का सही वक्त आ गया है?

Paytm Share Price: फिनटेक फर्म पेटीएम यानी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में लगातार कमजोरी देखी जा रही है। बुधवार को भी ये शेयर 2.68 प्रतिशत यानी 16.55 रुपये की गिरावट के साथ 600 रुपये पर बंद हुआ। इससे एक दिन पहले इस शेयर में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई थी। पिछले एक साल के दौरान ये शेयर अपने 52 वीक हाइएस्ट लेवल से करीब 40 प्रतिशत तक टूट चुका है। ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल है कि क्या पेटीएम के शेयर में पैसा लगाने का सही वक्त आ गया है?

52 वीक हाई से करीब आधा हुआ Paytm का शेयर

दिसंबर महीने के अभी 13 दिन ही गुजरे हैं और पेटीएम का शेयर इस महीने करीब 31 प्रतिशत तक गिर चुका है। नवंबर में भी इस शेयर में 5 प्रतिशत की गिरावट आई थी। पेटीएम का शेयर अपने 52 वीक हाई यानी 998.30 रुपये के लेवल से करीब 40 प्रतिशत तक नीचे आ चुका है।

आखिर क्या है Paytm के शेयर में गिरावट की वजह?

दरअसल, Paytm ने अपने छोटे पोस्टपेड लोन को स्लो करने का फैसला किया है। कंपनी ने ये फैसला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की सख्ती के बाद लिया है। इसका असर कंपनी के शेयरों पर साफ देखा जा रहा है। बता दें कि RBI ने साफ कहा है कि पर्सनल लोन के नियमों को लेकर सख्ती बरती जाए। इसके बाद कंपनी ने 50 हजार से कम वाले पर्सनल लोन को बांटने में कमी कर दी है। यही वजह है कि Paytm के शेयर में भारी गिरावट देखी जा रही है।

क्या आ गया है Paytm के शेयर में निवेश करने का सही वक्त?

ज्यादातर ब्रोकरेज फर्म पेटीएम के शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रही हैं। कई ब्रोकरेज फर्मों ने इस शेयर को 800 से लेकर 1100 रुपए तक का टारगेट दिया है। यानी आने वाले समय में ये शेयर एक बार फिर निवेशकों को अच्छा मुनाफा दे सकता है।

ये भी देखें :

जानें क्यों धड़ाम हुआ Paytm का शेयर, एक फैसले से 20 प्रतिशत से ज्यादा टूटा Stock

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

नए साल में बिना झंझट इनकम बढ़ानी है? इन 5 खर्चों को तुरंत काटे
Ola Electric CEO भाविश अग्रवाल कितने अमीर? जिन्होंने बेच दिए अपने 2.62 करोड़ शेयर