सेंसेक्स ने पहली बार पार किया 70 हजार का लेवल, जानें यहां तक पहुंचने में लगे कितने साल

Published : Dec 11, 2023, 08:40 PM IST
Sensex All time high

सार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 11 दिसंबर सेंसेक्स ने एक बार फिर नया ऑलटाइम हाई छू लिया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने पहली बार 70 हजार के लेवल को पार किया और 70,057 के स्तर तक पहुंच गया। 

Share Market All time High: पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार तेजी से भाग रहा है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 11 दिसंबर सेंसेक्स ने एक बार फिर नया ऑलटाइम हाई छू लिया। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स पहली बार 70 हजार के लेवल को पार करते हुए 70,057 के स्तर तक पहुंच गया। वहीं NSE निफ्टी ने भी 21,026 के ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल को छू लिया।

सेंसेक्स में 102, निफ्टी में रही 27 अंकों की तेजी

सोमवार 11 दिसंबर को सेंसेक्स 102 अंक चढ़कर 69,928 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 27 अंकों की तेजी के साथ 20,997 अंकों पर बंद हुआ। BSE सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी, जबकि 12 में गिरावट दर्ज की गई। पब्लिक सेक्टर के बैंकों के अलावा रियल्टी शेयरों में खासी तेजी रही, जबकि हेल्थकेयर से जुड़े शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

IREDA के शेयर में लगा सर्किट

इंडियन रिन्यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयरों में सोमवार को अपर सर्किट लग गया। इसके शेयरों में करीब 20% की अप्रत्याशित तेजी देखी गई और ये 85 रुपए के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, एक समय इसका शेयर 73 रुपए के लेवल पर भी था। बता दें कि इरेडा का आईपीओ हाल ही में आया था और इसका इश्यू प्राइस 32 रुपए था। तब से अब तक ये करीब 3 गुना तक बढ़ चुका है।

अडानी के शेयरों में भी दिखी तेजी

अडानी ग्रुप के शेयरों में भी तेजी देखी गई। अडानी एंटरप्राइजेज जहां 1.19% यानी 33.65 रुपए की तेजी के साथ 2855 रुपए पर बंद हुआ, वहीं अडानी पोर्ट्स भी करीब 1 प्रतिशत तेजी के साथ 1031.90 रुपए पर क्लोज हुआ। वहीं, अडानी टोटल गैस 1.33% की तेजी के साथ 1172 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इसी ग्रुप के मीडिया शेयर NDTV में करीब 3.57% की तेजी रही और ये 281.25 रुपए पर बंद हुआ।

जानें कब BSE सेंसेक्स ने पहली बार छुआ था 1 हजार का लेवल

25 जुलाई, 1990 को BSE सेंसेक्स ने पहली बार 1 हजार के लेवल को टच किया था। 1 हजार से 10 हजार तक पहुंचने में इसे 16 साल लगे और 6 फरवरी, 2006) को इसने 10 हजार का लेवल छुआ। हालांकि, 10 हजार से 70 हजार तक पहुंचने में सेंसेक्स को 17 साल का वक्त लगा।

ये भी देखें : 

डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने के लिए बचे चंद दिन, जानें नाम जोड़ने की पूरी प्रॉसेस

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें