4 दिन बाद खुलने जा रहा इस फाइनेंस कंपनी का IPO, जानें प्राइस बैंड से लेकर बाकी डिटेल्स

नवंबर के बाद अब दिसंबर का महीना भी आईपीओ के लिहाज से बेहतरीन है। इस महीने कई आईपीओ आ रहे हैं। इन्हीं में से एक है मुथूट माइक्रोफिन। अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं, तो जान लीजिए पूरी डिटेल्स।  

Ganesh Mishra | Published : Dec 13, 2023 2:26 PM IST

Muthoot Microfin IPO: अगर आप भी आईपीओ में निवेश कर मोटी कमाई करने की सोच रहे हैं तो दिसंबर का महीना बहुत अच्छा है। इस महीने कई आईपीओ आ रहे हैं। इन्हीं में से एक है मुथूट माइक्रोफिन। इस कंपनी का आईपीओ 18 दिसंबर को खुलने जा रहा है, जो कि 20 दिसंबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा।

कितना है Muthoot Microfin IPO का प्राइस बैंड?

Latest Videos

मुथूट माइक्रोफिन ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। कंपनी ने 277 रुपये से लेकर 291 रुपये प्रति शेयर के बीच प्राइस बैंड रखा है। कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 960 करोड़ रुपये जुटाएगी।

जानें कितना है IPO का लॉट साइज

मुथूट माइक्रोफिन के आईपीओ का लॉट साइज 51 शेयरों का है। यानी अगर कोई निवेशकर इसके अपर प्राइस बैंड 291 रुपए से एक लॉट में निवेश करता है तो उसे 14841 रुपए खर्च करने होंगे। रिटेल निवेशक इस आईपीओ में कम से कम एक और अधिकतम 14 लॉट यानी कुल 663 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।

मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ में किसके लिए कितना हिस्सा रिजर्व

बता दें कि 960 करोड़ रुपए के इस आईपीओ में से 200 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत हैं, जबकि बाकी 760 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी किए जा रहे हैं। मुथूट माइक्रोफिन IPO में कुल इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है। वहीं 15% हिस्सा हाई नेट इंडिविजुअल्स (HNI) और 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है।

जानें कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?

मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 21 दिसंबर को होगा। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उन्हें 22 दिसंबर तक रिफंड मिल जाएगा। वहीं 22 दिसंबर को डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

कब होगी मुथूट माइक्रोफिन की लिस्टिंग?

Muthoot Microfin की लिस्टिंग BSE और NSE पर 26 दिसंबर को होगी। फिलहाल कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 130 रुपये चल रहा है। यानी अभी के हिसाब से इसके शेयर 421 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं।

ये भी देखें :

जानें भारत के किस शहर में रहते हैं सबसे ज्यादा अरबपति, टॉप-5 में ये City

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

4000 कमाने वाला बिहारी युवा कैसे बना 100 करोड़ का मालिक । Ashutosh Pratihast
'विधायक जी! मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ दो, आपको वोट दिया था' #Shorts #Mahoba #ViralVideo
दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी अंतिम इच्छा?