जीएसटी कलेक्शन सितंबर 2024: क्या टूटा पुराना रिकॉर्ड?

सितंबर 2024 में जीएसटी कलेक्शन 1.73 लाख करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 6.5% अधिक है। शुरुआती 6 महीनों में कुल 10.72 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ है।

Ganesh Mishra | Published : Oct 1, 2024 1:56 PM IST

GST Collection in September 2024: सितंबर के महीने में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) से सरकार का खजाना भर गया है। पिछले महीने यानी सितंबर, 2024 में सरकार को जीएसटी से 1.73 लाख करोड़ रुपए की आमदनी हुई है। पिछले साल की समान अवधि यानी सितंबर, 2023 में ये आंकड़ा 1.62 लाख करोड़ रुपए था। यानी सालाना आधार पर देखें तो इसमें करीब 6.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

जानें कहां से हुआ कितना GST कलेक्शन

Latest Videos

जीएसटी कलेक्शन डेटा के मुताबिक, सितंबर के महीने में CGST कलेक्शन 31,422 करोड़ रुपये, SGST कलेक्शन से 39,283 करोड़ रुपये, IGST से 46,087 करोड़ रुपये और सेस के जरिये 11,059 करोड़ रुपये सरकारी खजाने में आए हैं। वहीं, सितंबर के महीने में कुल 20,458 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है। जीएसटी रिफंड्स जारी करने के बाद सितंबर महीने में कुल कलेक्शन 4 प्रतिशत बढ़कर 1.53 लाख करोड़ रुपये रहा है।

6 महीने में कुल 10.72 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में अप्रैल, 2024 से सितंबर, 2024 के बीच यानी शुरुआती 6 महीनों में कुल 10.72 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन आ चुका है। अप्रैल में 2.10 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ था, जो अब तक का ऑलटाइम हाई है। इसके बाद मई 2024 में 1.73 लाख करोड़ रुपये, जून में 1.6 लाख करोड़ रुपये, जुलाई 2024 में 1.82 लाख करोड़ रुपये, अगस्त में 1.74 लाख करोड़ रुपये और सितंबर में 1.73 लाख करोड़ रुपये रहा।

जानें कब लागू हुआ GST

GST एक इनडायरेक्ट टैक्स है। इसे वैराइटी ऑफ प्रीवियस इनडायरेक्ट टैक्स जैसे VAT, सर्विस टैक्स, एक्साइज ड्यूटी, परचेज टैक्स और कई तरह के इनडायरेक्ट टैक्स को रिप्लेस करने के लिए 1 जुलाई 2017 को लागू किया गया था। GST लागू करने के बाद सरकार ने 17 तरह के टैक्स और 13 उपकरों को हटा दिया था। GST में कुल 4 स्लैब हैं जो 5, 12, 18 और 28% के हैं।

ये भी देखें: 

छोटे अंबानी के शेयर ने किया कमाल, महीनेभर में Reliance Power ने किया मालामाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Varanasi Sai : काशी के मंदिरों से क्यों हटाई गई साईं बाबा की प्रतिमाएं ?
LIVE: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
31 Oct. या 1 Nov. - कब है Diwali 2024 ? नोट करें दीवाली की सही तारीख
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |