GST Slab Change Latest News: भारत में टैक्स स्ट्रक्चर को लेकर ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। GST काउंसिल की 56वीं बैठक में पुराने 4 स्लैब हटाकर अब सिर्फ दो स्लैब (5% और 18%) रखने का ऐलान किया गया है। इसका असर आपकी जेब, मार्केट और बिजनेस..सब पर पड़ेगा। यहां जानिए AC-कार सस्ती, तंबाकूअब क्या-क्या सस्ता हो जाएगा, किस पर टैक्स बढ़ेगा और कौन सी चीजें टैक्स फ्री हो जाएंगी?
03:55 PM (IST) Sep 04
GST में बदलाव के ऐलान के बाद गुरुवार, 4 सितंबर को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 80,718 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 25 अंक की तेजी के साथ 24,734 पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान ऑटो, FMCG और फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में खासा उछाल रहा, क्योंकि सरकार ने इन सेक्टर पर GST घटाने की घोषणा की थी। वहीं, IT, मीडिया, मेटल, फार्मा और PSU बैंकिंग सेक्टर्स में गिरावट देखी गई।
03:06 PM (IST) Sep 04
शेयर बाजार में आज बजाज फाइनेंस के शेयरों ने धमाल मचा दिया। कंपनी का शेयर लगभग 5% की तेजी के साथ ऊपर गया और इसका सीधा कारण GST में बदलाव है। कंपनी देश की सबसे बड़ी कंज्यूमर लेंडिंग कंपनियों में से एक है। यह टू-व्हीलर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, हाउसिंग लोन और छोटे बिज़नेस (SME, MSME) के लिए फाइनेंस उपलब्ध कराती है। अब GST काउंसिल की नई टैक्स स्लैब योजना (सिर्फ 5% और 18%) से रोजमर्रा के कई सामान सस्ते होंगे। जिसका असर बजाज फाइनेंस के स्टॉक्स पर दिख रहा है।
01:05 PM (IST) Sep 04
पहले जिम, सैलून, नाई की दुकान और योग सेंटर जैसी सेवाओं पर 18% टैक्स लगता था। अब ये सभी सेवाएं 5% GST स्लैब में आ गई हैं। 1,000 रुपए की जिम या सैलून फीस पर पहले 180 रुपए टैक्स लगता था, अब सिर्फ 50 रुपए लगेगा।
01:04 PM (IST) Sep 04
पहले होटल रूम पर 12% GST लगता था, लेकिन अब 5% GST लागू होगा, बशर्ते एक दिन का किराया ₹7,500 या उससे कम हो। मतलब 5,000 रुपए का रूम पहले 5,600 रुपए में पड़ता था, अब सिर्फ 5,250 रुपए में मिलेगा। मतलब छुट्टियों पर होटल स्टे अब बजट-फ्रेंडली हो जाएगा।
12:17 PM (IST) Sep 04
नए GST सुधार में कुछ 'सिन गुड्स' और लग्जरी आइटम्स पर अब 40% टैक्स लगेगा। इसमें पान मसाला, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी, जर्दा, टोटल टोबैको प्रोडक्ट्स, एयर्रेटेड ड्रिंक्स, शुगर वाले पेय और चुनिंदा लग्जरी सामान जैसे यॉट्स और हेलीकॉप्टर शामिल हैं। यह नया स्लैब पिछले कम्पनसेशन सिस के साथ मर्ज कर लागू किया गया है ताकि टैक्स स्ट्रक्चर में स्थिरता आए।
11:41 AM (IST) Sep 04
GST स्लैब में बदलाव के बाद फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर राजनीश कुमार ने कहा, 'हम सरकार के नेक्स्ट-जेन GST सुधारों का स्वागत करते हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 'Ease of Living' और 'Ease of Doing Business' के विजन को दिखाते हैं। किसानों के लिए इनपुट कॉस्ट कम करना, MSMEs के लिए कंप्लायंस आसान बनाना और छोटे डीलर्स, कारीगर-बुनकर और छोटे किसान को ई-कॉमर्स से जोड़ना, ये सुधार भारत की ग्रोथ को और मजबूत करेंगे। त्योहारों के पहले इन सुधारों का समय पर लागू होना खपत को बढ़ाएगा, बाजार पहुंच को भी फायदा देगा और विकसित भारत की दिशा में हमारी यात्रा को तेज करेगा।'
11:31 AM (IST) Sep 04
गुरुवार, 4 सितंबर को MCX पर सोने की कीमतों में सुबह के ट्रेड में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। GST सुधारों की घोषणा के बाद निवेशकों का रिस्क लेने का उत्साह बढ़ा, जिससे बाजार में हलचल रही। MCX के अक्टूबर वायदा सोने ₹1,05,897 प्रति 10 ग्राम पर 1.21% गिरकर सुबह 9 बजे तक कारोबार कर रहे थे। MCX के दिसंबर वायदा चांदी ₹1,23,871 प्रति किलो पर 1.6% नीचे थी।
11:13 AM (IST) Sep 04
ड्रोन फेडरेशन इंडिया (DFI) के प्रेसीडेंट स्मित शाह (Smit Shah) के अनुसार, सरकार ने आखिरकार इंडस्ट्री की मांग स्वीकार कर ली है। कमर्शियल ड्रोन पर 5% GST, मिलिट्री ड्रोन, बैटरीज और कम्यूनिकेशन डिवाइसेज, फ्लाइट मोशन सिम्युलेटर और पार्ट्स पर 0% जीएसटी लगेगा। ड्रोन इंडस्ट्री के लिए इसका मतलब है कि पहले कैमरा वाले ड्रोन पर 18% और एंटरेटनमेंट-पर्सनल ड्रोन पर 28% GST था, जिससे लागत और कंप्लायंस में दिक्कत थी। अब कमर्शियल ड्रोन पर 5% और डिफेंस, बैटरी और कम्युनिकेशन इक्विपमेंट पर GST शून्य होने से कीमतें सस्ती, ट्रांसपेरेंसी बढ़ी और कंप्लायंस आसान हुआ। 600 से ज्यादा स्टार्टअप्स और 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा निवेश के साथ यह रिफॉर्म देश की एग्रीकल्चर, लॉजिस्टिक्स, गवर्नेंस और नेशनल सिक्योरिटी में ड्रोन के महत्व को बढ़ाएगा।
10:32 AM (IST) Sep 04
GST काउंसिल ने सीमेंट पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) को घटाकर 28% से 18% कर दिया गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह बदलाव सीमेंट इंडस्ट्री के लिए पॉजिटिव है। इससे प्रिमियम और A कैटेगरी के सीमेंट उत्पाद आम कंज्यूमर के लिए सस्ते हो जाएंगे और पूरे सेक्टर में मांग की दिशा बदल सकती है। इसका असर सुबह से ही कई बड़ी सीमेंट कंपनियों के स्टॉक्स पर देखने को मिल रहा है। सुबह बाजार खुलने के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट 2% से ज्यादा, श्री सीमेंट 1% से अधिक, अंबुजा सीमेंट 1.92% और ACC सीमेंट का शेयर करीब 1% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा।
10:31 AM (IST) Sep 04
अब सभी इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर GST जीरो रहेगा। चाहे टर्म लाइफ, ULIP या Endowment पॉलिसी हो, टैक्स से मिलेगी पूरी राहत मिलेगी। इससे बीमा आम आदमी के लिए सस्ता और किफायती हो जाएगा। 22 सितंबर से यह नया नियम लागू होगा, जिससे बीमा कवरेज बढ़ेगा।
10:17 AM (IST) Sep 04
अब IPL मैच टिकट, कैसिनो, जुआ, हॉर्स रेसिंग, लॉटरी और ऑनलाइन मनी गेम्स पर 40% GST लगेगा। यह फैसला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 56वीं GST काउंसिल बैठक में लिया गया। हालांकि, नेशनल या इंटरनेशनल स्पोर्ट्स जैसे ओलंपिक, राष्ट्रीय स्पोर्ट्स फेडरेशन इवेंट्स पर यह 40% स्लैब नहीं लागू होगा। 500 रुपए तक के टिकट GST फ्री रहेंगे, इससे ज्यादा के टिकट पर 18% स्टैंडर्ड रेट लागू होगा।
09:59 AM (IST) Sep 04
जीएसटी रेट्स में बदलाव के बाद गुरुवार, 4 सितंबर को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया है। सेंसेक्स 600 अंक बढ़कर 81,100 पार और निफ्टी 150 अंकों की तेजी के साथ 24,860 के पार कारोबार कर रहा है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2% से ज्यादा, FMCG करीब 1.5% और रियल्टी इंडेक्स में 1% तक का उछाल आया है।
09:59 AM (IST) Sep 04
जीएसटी स्लैब कम करने का फैसला कई वजहों से लिया गया है। इसका उद्देश्य आम आदमी को सीधे राहत देना है, ताकि रोजमर्रा की चीज़ें सस्ती हों। साथ ही, छोटे व्यापारियों और MSME सेक्टर को भी सपोर्ट किया जा रहा है, जिससे उनका कारोबार बढ़ सके। हानिकारक प्रोडक्ट्स जैसे तंबाकू पर टैक्स बढ़ाकर उनका उपयोग कम करने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (Ease of Doing Business) को और आसान बनाने के लिए भी ये कदम उठाया गया है।
09:59 AM (IST) Sep 04
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (Twitter) पर लिखा- 'यह नए जमाने का GST है। इसका मकसद है नागरिकों का जीवन आसान बनाना और अर्थव्यवस्था को मजबूत करना। किसानों, MSMEs, मिडिल-क्लास, महिलाओं और युवाओं को इससे सीधा फायदा मिलेगा।'
09:58 AM (IST) Sep 04
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि, नए GST स्लैब 22 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगे। हालांकि, तंबाकू पर 40% GST अभी लागू नहीं होगा। इसका मतलब है कि जल्द ही आम आदमी को बड़ी राहत मिलने जा रही है।
09:56 AM (IST) Sep 04
अब कुछ चीज़ों की कीमतें बढ़ने वाली हैं। लग्जरी कारें और मध्यम से बड़ी गाड़ियां महंगी हो जाएंगी, वहीं 350cc से ज्यादा वाली मोटरसाइकिलों पर भी अधिक खर्च करना पड़ेगा। इसके अलावा तंबाकू और उससे बने प्रोडक्ट्स की कीमतें भी बढ़ जाएंगी। पहले इन पर 28% GST लगता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 40% कर दिया गया है।
09:55 AM (IST) Sep 04
अब कई चीजें सस्ती हो जाएंगी। रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले साबुन, शैंपू और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स पर राहत मिलेगी। इसके साथ ही AC और कार जैसी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की कीमतों में भी कमी देखने को मिलेगी। खाने-पीने की चीजों में दूध, रोटी, पराठा और छेना अब पहले से सस्ते मिलेंगे। हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस को GST फ्री कर दिया गया है, जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इतना ही नहीं, 33 लाइफ सेविंग दवाएं और गंभीर बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां अब टैक्स-फ्री हो गई हैं।