Boss हो तो ऐसा...वर्ल्ड कप में भारत की हार से उबरने कर्मचारियों को दे दी छुट्टी

Published : Nov 21, 2023, 12:29 PM ISTUpdated : Nov 21, 2023, 12:30 PM IST
Employee

सार

एक कंपनी ने अपने सभी एम्प्लॉईज को भारतीय क्रिकेट टीम की हार से उबरने के लिए एक दिन की छुट्टी दे दी है। कंपनी का यह तोहफा हर किसी के लिए बेहद खास है। कंपनी की इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है।

वायरल डेस्क : क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में भारत की हार के बाद हर कोई दुखी है। सोशल मीडिया पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। लोग तरह-तरह से उस गम को भुलाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में एक कंपनी ने अपने सभी एम्प्लॉईज को भारतीय क्रिकेट टीम की हार से उबरने के लिए एक दिन की छुट्टी दे दी है। कंपनी का यह तोहफा हर किसी के लिए बेहद खास है। कंपनी की इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है।

मैच के हार से बाहर आने मिल गई ऑफिस से छुट्टी

गुरुग्राम (Gurugram ) की एक कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को इस दुख से उबरने के लिए एक दिन की छुट्टी ऑफर की है। कंपनी के बॉस ने सभी कर्मचारियों के मेल कर इसकी जानकारी दी। भारत की हार को राष्ट्रीय निराशा की तरह देखते हुए कंपनी के बॉस ने यह फैसला लिया है। इस फैसले ने सभी कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। कंपनी के इस फैसले ने उन्हें जो खुशी दी है, वो बेहद खास है। इसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

सोशल मीडिया पर तारीफ

इस कंपनी में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने एचआर के मेल को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। एचआर के मेल में लिखा है कि कंपनी अपने कर्मचारियों प्राथमिका देने के लिए हमेशा आगे रही है। इस बार भी कंपनी अपने एम्प्लाईज के लिए ऐसा फैसला ले रहे हैं। भारत की हार से निकलने के लिए कंपनी ने फैसला लिया है कि कर्मचारियों को एक दिन की छुट्टी दी जाए ताकि वे अच्छी तरह रिकवर होकर वापस आएं। कंपनी के इस मेल पर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन आए हैं। हर कोई ऐसी कंपनी और बॉस मिलने की आशा जाहिर कर रहा है।

 

 

इसे भी पढ़ें

World Cup फाइनल के महंगे टिकट के बाद अब रुला रहा फ्लाइट का किराया

 

हर महीने कितना कमाते हैं रोहित शर्मा, कहां-कहां कर रखा है इनवेस्टमेंट?

 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें