जानें क्यों Tata के आईपीओ से पहले उछला ये शेयर, 2 दिन में आई 36 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी

Tata Technologies का आईपीओ खुलने से पहले ही टाटा ग्रुप के एक और शेयर में तेज उछाल देखा जा रहा है। यहां तक कि ये शेयर सिर्फ 2 दिनों में ही 36 प्रतिशत से ज्यादा उछल गया है। 

Tata Investment Corporation Stock: टाटा ग्रुप की बड़ी कंपनी Tata Technologies का आईपीओ 22 नवंबर को खुलने जा रहा है। इस आईपीओ के आने से पहले ही टाटा ग्रुप की एक बड़ी कंपनी के शेयर में तेज उछाल देखा जा रहा है। पिछले दो दिनों में ही टाटा ग्रुप के इस स्टॉक Tata Investment Corporation में करीब 36 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। आखिर क्या है इस तेजी की वजह, आइए जानते हैं।

टाटा ग्रुप की कंपनियों में से एक टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन (Tata Investment Corporation Share) का शेयर सोमवार 20 नवंबर को शुरुआती दौर में ही 14 प्रतिशत तक उछल गया। इसके साथ ही ये 4,444 रुपये के लेवल पर पहुंच गया, जो इसका 52-वीक हाइएस्ट लेवल भी है। बता दें कि पिछले 2 दिनों के दौरान ही इस शेयर में 36% की तेजी आ चुकी है।

Latest Videos

22 को आ रहा टाटा टेक का आईपीओ

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन (Tata Investment Corporation Share) के शेयर में ये उछाल उस वक्त आया है, जब टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ 22 नवंबर को खुलने वाला है। बता दें कि Tata Sons के स्वामित्व वाली टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन एक प्रमोटर ग्रुप होल्डिंग कंपनी के तौर पर कई ग्रुप कंपनियों में हिस्सेदारी रखती है। यही वजह है कि टाटा टेक के आईपीओ से पहले इसके शेयर में काफी तेजी देखी जा रही है।

20 साल बाद आ रहा टाटा ग्रुप का IPO

बता दें कि टाटा ग्रुप का आईपीओ करीब 20 साल बाद आ रहा है। इससे पहले 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ आया था। बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ का प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा गया है। OFS के तहत इस आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 3,042.51 करोड़ रुपए जुटाएगी।

ग्रे-मार्केट पर अच्छे प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा Tata Tech का शेयर

बता दें कि आईपीओ खुलने से पहले ही Tata technologies का आईपीओ ग्रे मार्केट पर अच्छे-खासे प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। ग्रे मार्केट में फिलहाल ये शेयर 65-70% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानी लिस्टिंग के दौरान ये अपने अपर प्राइस से 65-70 प्रतिशत तक रिटर्न दे सकता है।

ये भी देखें : 

मोटी कमाई के लिए रहें तैयार, इस हफ्ते खुलने जा रहे ये 6 बड़े IPO

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui