7th Pay Commission DA Hike: इस राज्य की सरकार ने 4% बढ़ाया महंगाई भत्ता, कर्मचारियों को मिलेगा 3 महीने का एरियर

हर‍ियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचार‍ियों को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है। सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचार‍ियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रत‍िशत का इजाफा कर दिया है। 

7th Pay Commission DA Hike in Haryana: हर‍ियाणा सरकार ने राज्‍य के सरकारी कर्मचार‍ियों को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में इजाफा किया है। सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचार‍ियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी का ऐलान क‍िया है। इसके बाद सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता DA बेसिक सैलरी का 42% हो जाएगा। अभी तक ये 38 प्रतिशत था।

जानें कब से मिलेगा बढ़ी सैलरी का फायदा :

Latest Videos

बता दें कि हरियाणा सरकार के वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, सरकारी कर्मचारियों को 4% बढ़े हुए डीए का फायदा 1 जनवरी, 2023 से मिलेगा। हालांकि, डीए में बढ़ोतरी का पैसा अप्रैल के आखिर में मिलेगा।

3 महीने का एरियर भी मिलेगा :

हरियाणा सरकार सरकारी कर्मचारियों को जनवरी, 2023 से मार्च 2023 तक यानी तीन महीने का एरियर भी देगी। ये तीन महीने का DA एरियर अप्रैल की सैलरी में मिलेगा। बता दें कि डीए के साथ ही पेंशनरों के लिए महंगाई राहत (Dearness Relief) में भी 4% का इजाफा किया गया है। इस तरह पेंशनर्स को भी बढ़ा हुआ डीए जनवरी से ही मिलेगा। वहीं, बढ़ा हुआ DR मई में मिलेगा।

जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी?

हरियाणा के सरकारी कर्मचरियों का डीए 42% हो गया है। इससे उनकी सैलरी में अच्छा खासा फायदा होगा। मान लीजिए कि अगर किसी कर्मचारी का बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो 42% के हिसाब से डीए 7560 रुपए बनता है। इससे पहले उसे 38% के हिसाब से 6840 रुपए मिलते थे। यानी 4 प्रतिशत डीए बढ़ने के बाद सैलरी में 720 रुपए का इजाफा होगा।

कब-कब बढ़ता है DA?

केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई से राहत देने के लिए डीए को साल में दो बार बढ़ाती है। सामान्य तौर पर इसे जनवरी और जुलाई में बढ़ाया जाता है। बता दें कि महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने से कर्मचारियों के PF और ग्रैच्युटी कंट्रीब्यूशन में भी बढ़ोतरी होती है।

ये भी देखें : 

4 फीसदी DA बढ़ने के बाद कितनी बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, ऐसे समझें इसका गणित

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़