पेंशन की खातिर टूटी कुर्सी पकड़े धूप में चली बुजुर्ग, वीडियो देख वित्त मंत्री ने लगाई बैंक की क्लास, अब घर पहुंचेगी पेंशन

ओडिशा के झर‍िगांव कस्बे के नबरंगपुर गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला पेंशन के लिए धूप में नंगे पैर चलती दिख रही है। वीडियो वायरल होने के बाद वित्त मंत्री ने बैंक की खिंचाई की है। 

नई दिल्ली। पेंशन बुढ़ापे में जीने का सहारा होती है। लेकिन उसी पेंशन की खातिर अगर किसी बुजुर्ग को दर-दर की ठोकरें खानी पड़े तो ये कहीं न कहीं सिस्टम की नाकामी है। ऐसा ही कुछ हुआ है ओडिशा के झर‍िगांव कस्बे के नबरंगपुर गांव में, जहां एक बुजुर्ग महिला को चिलचिलाती धूप में पेंशन के लिए सड़क पर कुर्सी के सहारे चलते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंक अधिकारियों की खिंचाई की है।

कौन है ये महिला?

Latest Videos

बता दें कि धूप में कुर्सी के सहारे पेंशन लेने बैंक जाती इस बुजुर्ग महिला का नाम सूर्या हरिजन है। ये वीडियो 17 अप्रैल का है, जिसमें बुजुर्ग कुर्सी के सहारे धीरे-धीरे सड़क पर चलती दिख रही है। बता दें कि महिला को पिछले 4 महीने से पेंशन नहीं मिली थी, जिसके लिए वो बैंक के चक्कर काट रही थी।

 

 

वित्त मंत्री ने शेयर किया वीडियो : 
बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस पर संज्ञान लेते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के अफसरों की खिंचाई की, जिसके बाद बैंक ने इस मामले का जल्द हल निकालने की बात कही। वहीं वित्त मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मैनेजर को जवाब देते हुए देखा जा सकता है। लेकिन फिर भी वित्तीय सेवा विभाग और बैंक को इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मानवीय तौर पर काम करने की जरूरत है। क्या वे बैंक मित्र नहीं हैं?

वित्त मंत्री के ट्वीट के बाद बैंक ने कही ये बात :

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण के ट्वीट के बाद बैंक प्रबंधन ने जबाब देते हुए कहा- मैडम, इस वीडियो को देखकर हमें भी उतना ही दुख हुआ है। वीडियो में श्रीमती सूर्या हरिजन हर महीने अपने गांव में स्थित सीएसपी प्वाइंट से अपनी वृद्धावस्था पेंशन निकालती थीं। अधिक उम्र होने की वजह से सीएसपी प्वाइंट पर उनके फिंगर प्रिंट मैच नहीं कर रहे थे। उनकी पेंशन अगले महीने से उनके दरवाजे पर पहुंचा दी जाएगी। साथ ही महिला को व्हीलचेयर भी दी जाएगी।

अगले महीने से घर पहुंचेगी पेंशन :

बैंक की ओर से बताया गया कि बुजुर्ग महिला अपने रिश्तेदार के साथ बैंक की झरिगांव ब्रांच आई थीं। ब्रांच मैनेजर ने फौरन उनके खाते से मैन्युअल रूप से डेबिट करके राशि का भुगतान किया। ब्रांच मैनेजर ने ये भी कहा है कि उनकी पेंशन अगले महीने से उनके घर पर ही पहुंचा दी जाएगी।

ये भी देखें : 

SBI Amrit Kalash: अमृत कलश FD स्कीम दे रही इतने प्रतिशत ब्याज, जानें कब तक और कितना कर सकते हैं निवेश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना
महाराष्ट्र: शिंदे बोले- BJP का मुख्यमंत्री मंजूर, सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath