LIC की इस स्कीम में एक बार भरें प्रीमियम, जिंदगीभर नहीं रहेगी पेंशन की टेंशन

बढ़ती उम्र के साथ अब पेंशन की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सरल पेंशन स्कीम (Saral Pension Scheme) में निवेश कर आप अपने फ्यूचर को सुरक्षित कर सकते हैं।

LIC Saral Pension Scheme: अगर आपको भी बढ़ती उम्र के साथ पेंशन की टेंशन होने लगी है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) की सरल पेंशन स्कीम (Saral Pension Scheme) में निवेश कर आप अपने फ्यूचर को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के साथ ही सुरक्षित भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है एलआईसी की सरल पेंशन स्कीम।

एलआईसी (LIC) की सरल पेंशन स्कीम (Saral Pension Yojna) एक सिंगल प्रीमियम स्कीम है। इस पॉलिसी को लेते वक्त आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम चुकाना होगा। इसके बदले आपको जिंदगीभर एक निश्चित रकम पेंशन के तौर पर मिलती रहेगी। खास बात ये है कि इस योजना में पेंशन पाने के लिए आपको 60 साल तक इंतजार करने की जरूरत नहीं। आप चाहें तो 40 की उम्र के बाद भी पेंशन का फायदा उठा सकते हैं।

Latest Videos

कौन कर सकता है Saral Pension Scheme में निवेश?

इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इसमें पति-पत्नी साथ मिलकर यानी ज्वॉइंट ऑप्शन भी ले सकते हैं। साथ ही इसे सिंगल ऑप्शन के तौर पर भी लिया जा सकता है। ज्वॉइंट में दोनों को कवर किया जाता है। पहले प्राइमरी पेंशनधारी को पेंशन मिलती है। उसकी मृत्यु के बाद उसके जीवनसाथी को पेंशन दी जाती है। अगर दोनों की मौत हो जाती है तो बेस प्रीमियम की रकम नॉमिनी को दे दी जाती है।

कितनी उम्र के लोग कर सकते हैं निवेश?

LIC की सरल पेंशन स्कीम में 40 से लेकर 80 साल की उम्र तक के लोग इन्वेस्ट कर सकते हैं। एक बार पॉलिसी लेने के बाद अगर किसी वजह से आप इसे आगे नहीं चला पा रहे हैं तो 6 महीने के अंदर पॉलिसी को सरेंडर भी किया जा सकता है।

10 लाख रुपए जमा करने पर हर महीने मिलेगी इतनी पेंशन :

LIC के फाइनेंशियल एडवाइजर अशोक रात्रे के मुताबिक, सरल पेंशन स्कीम रिटायरमेंट के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है। अगर कोई शख्स रिटायरमेंट के दौरान मिले पीएफ और ग्रैच्युटी के पैसे इस स्कीम में निवेश कर एकमुश्त एन्युटी (Annuity) खरीदता है, तो उसे फौरन पेंशन मिलने लगेगी। मान लीजिए कि कोई 60 साल का व्यक्ति 10 लाख रुपए जमा कर Annuity खरीदता है और पेंशन के लिए सालाना ऑप्शन चुनता है तो उसे 5.11% ब्याज की दर से हर साल 51,100 रुपए पेंशन मिलने लगेगी। यानी हर महीने उसे पेंशन के तौर पर 4258 रुपए मिलेंगे।

सालाना ऑप्शन क्यों है ज्यादा फायदेमंद :

जीवन सरल स्कीम में निवेश के लिए मैक्सिमम लिमिट तय नहीं की गई है। कोई भी व्यक्ति इस प्लान के तहत एक बार प्रीमियम भरने के बाद सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आधार का ऑप्शन ले सकता है। हालांकि, सालाना (Early) ऑप्शन चुनने पर ब्याज 5.11% मिलता है, जबकि मासिक ऑप्शन पर ब्याज कम होकर 4.92% मिलता है।

6 महीने बाद लोन लेने का भी ऑप्शन :

- LIC की सरल पेंशन स्कीम का एक सबसे बड़ा फायदा ये भी है कि अगर आपको पॉलिसी लिए 6 महीने पूरे हो चुके हैं तो आप इस पर लोन भी ले सकते हैं।

- इसके अलावा इस पेंशन स्कीम के तहत आपको इनकम टैक्स के सेक्शन 80 C के तहत आयकर में भी छूट मिलती है।

- अगर आप पॉलिसी आगे नहीं चला पा रहे हैं तो 6 महीने में सरेंडर करने पर आपको 95% सरेंडर वैल्यू के साथ पैसा मिल जाता है।

ये भी देखें : 

LIC New Policy: एलआईसी ने लांच की बीमा रत्न पॉलिसी, जबरदस्त बेनिफिट के साथ बोनस की भी गारंटी

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute