तलाक के बाद किसके पास रहेगा बेटा, हार्दिक पांड्या ने खुद किया खुलासा

Published : Jul 18, 2024, 10:23 PM ISTUpdated : Jul 19, 2024, 12:25 AM IST
Hardik pandya divorce

सार

टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टानकोविक के तलाक पर मुहर लग गई है। हार्दिक की पत्नी नताशा ने खुद इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट के जरिये इस बात की पुष्टि की है। 

Hardik Pandya Natasha Stankovic Divorce: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा था। कपल के अलग होने की खबरें मीडिया में लंबे समय से थीं, लेकिन अब इसकी पुष्टि हो चुकी है कि दोनों के रास्ते अलग-अलग हो चुके हैं। दरअसल, नताशा ने अपने इंस्टा हैंडल पर हार्दिक पांड्या से अलग होने की घोषणा करते हुए एक पिक्चर नोट शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि हमनें रिश्ते को बनाए रखने की पूरी कोशिश की लेकिन ये कामयाब नहीं रहा। वहीं, हार्दिक पांड्या ने अपनी पोस्ट में बताया है कि तलाक के बाद उनका बेटा अगस्त्य आखिर किसके साथ रहेगा। 

 

हार्दिक पांड्या ने भी शेयर की पोस्ट

हार्दिक पांड्या ने भी अपनी इंस्टा पोस्ट पर लिखा- 4 साल तक साथ रहने के बाद नताशा और मैंने फाइनली अलग होने का फैसला किया है। हमने साथ रहने के भरपूर प्रयास किए और इसके लिए अपना सबकुछ लगा दिया। लेकिन अब हमें लगता है कि अलग रहना ही हमारे लिए बेहतर होगा। नताशा और मेरे लिए ये एक मुश्किल फैसला था।

 

 

हार्दिक ने कहा- बेटे के लिए हम एक-दूजे का साथ देते रहेंगे

हार्दिक पांड्या ने आगे लिखा- हमने एक फैमिली के तौर पर बढ़ते हुए जीवन का भरपूर आनंद लिया। एक-दूसरे को सम्मान दिया। हमें बेटे अगस्त्य का तोहफा मिला और वही हम दोनों की जिंदगी का फोकस रहेगा। हम हमेशा एक-दूजे का साथ देते रहेंगे, ताकि बेटे को सारी खुशियां दे सकें। हमारी आप सभी से अपील है कि आप लोग हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखेंगे। बता दें कि अभी अगस्त्य मां नताशा के साथ ही है। 

जानें कब हुई थी हार्दिक-नताशा की शादी

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टानकोविक ने 1 जनवरी 2020 को दुबई में सगाई की थी। इसकी जानकारी कपल ने खुद सोशल मीडिया पर क्रूज की तस्वीरें शेयर करते हुए दी थी। सगाई के 5 महीने बाद 31 मई, 2020 को कोविड के दौरान दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। शादी के 2 महीने बाद ही 30 जुलाई 2020 को नताशा ने बेटे अगस्त्य को जन्म दिया था।

ये भी देखें : 

आकाश, ईशा या अनंत…किसकी शादी में अंबानी ने सबसे ज्यादा खर्च किया पैसा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग