Onion Price Hike: क्या टमाटर की राह चल पड़ी प्याज? जानें क्यों जनता को रुलाने पर आमादा

Published : Oct 30, 2023, 10:31 PM ISTUpdated : Oct 30, 2023, 10:32 PM IST
Onions Price Today

सार

टमाटर के बढ़ती कीमतों से राहत मिले अभी ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ कि अब प्याज लोगों को रुलाने लगी है। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली NCR समेत देश के ज्यादातर राज्यों में प्याज की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं।

Onion Price Hike: टमाटर के बढ़ती कीमतों से राहत मिले अभी ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ कि अब प्याज लोगों को रुलाने लगी है। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली NCR समेत देश के ज्यादातर राज्यों में प्याज की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। दिल्ली में ही प्याज 80-90 रुपए किलो तक पहुंच गया है। इसके अलावा, मुंबई, बेंगलुरु, चंडीगढ और देश के कई दूसरे शहरों में भी प्याज की कीमतें 80 से 100 रुपए किलो तक पहुंच गई हैं।

बेंगलुरु की यशवंतपुर APMC मंडी में प्याज की होलसेल कीमतें 70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गईं, जो एक हफ्ते पहले 45 रुपये प्रति किलो थीं। वहीं, महाराष्ट्र की लासलगांव एग्रीकल्चर प्रोड्यूस कमेटी मार्केट में प्याज की थोक कीमत एक हफ्ते में ही 60 प्रतिशत तक बढ़ गई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि प्याज की कीमतें अभी और बढ़ सकती हैं और जल्द ही ये 150 रुपए किलो तक पहुंच सकती है।

आखिर क्यों बढ़ रहे प्याज के भाव?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि मौसम संबंधी दिक्कतों के चलते प्याज की बुवाई में देरी होने से इस फसल का रकबा घट गया है, जिससे आवक में देरी हुई है। ताजे प्याज की आवक अब तक शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। स्टॉक में रखी प्याज खत्म होने और नई प्याज की आवक में देरी के की वजह से सप्लाई कम हो गई है। यही वजह है कि थोक और खुदरा बाजारों में प्याज की कीमत बढ़ गई है। देश में सबसे ज्यादा प्याज उत्पादन करने वाले राज्यों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में सामान्य से कम बारिश के चलते प्याज का उत्पादन घटा है, जिससे इसकी आपूर्ति में दिक्कत आ रही है।

केंद्र सरकार 25 रुपए किलो बेच रही प्याज

प्याज की बढ़ती कीमतों से जनता को राहत देने के लिए खुदरा बाज़ारों में 25 रुपए प्रति किलो की रियायती दर पर बफर स्टॉक से प्याज को बेचने का फैसला किया है। इसके तहत प्याज को रिटेल मार्केट में दो सहकारी निकायों NCCF और NAFED के बिक्री केन्द्रों एवं वाहनों के जरिये 25 रुपये प्रति किलो की रियायती दर 27 अक्टूबर से बेचना शुरू किया है।

UP के प्रमुख शहरों में प्याज की कीमतें

उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों की बात करें तो 29 अक्टूबर को वाराणसी के पहड़िया, भोजूबीर और काशी विद्यापीठ मंडी में प्याज़ 70 रुपये प्रति किलो तक बिकी।वहीं, मंडी के बाहर यही प्याज 80 से 90 रुपये प्रति किलो तक बेची गई। गाजीपुर में प्याज 75-80 रुपये प्रति किलो,प्रयागराज में 65-75 रुपये प्रति किलो और जौनपुर में भी 65-70 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है।

ये भी देखें : 

80 रुपए वाला प्याज ले जाएं सिर्फ 25 रुपए किलो, जानें कहां और कैसे मिल रहा इतना सस्ता

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें