HDB Financial IPO GMP: किस भाव पर हो सकती है लिस्टिंग? जीएमपी दिखा रहा बंपर मुनाफा

Published : Jul 01, 2025, 07:30 PM IST
hdb financial ipo gmp today

सार

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का IPO ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। लिस्टिंग से पहले GMP में तेजी देखी जा रही है, क्या यह निवेशकों के लिए बंपर मुनाफा लेकर आएगा? जानिए पूरी जानकारी।

HDB Financial IPO GMP Today: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ की लिस्टिंग बुधवार 2 जुलाई को होगी। निवेशक बड़ी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। वहीं, लिस्टिंग से पहले स्टॉक ग्रे मार्केट में धूम मचाए हुए है। बता दें कि 25 से 27 जून के बीच खुले इस आईपीओ को 17 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था। ऐसे में निवेशकों को उम्मीद है कि लिस्टिंग पर ये शानदार मुनाफा देगा।

लिस्टिंग से पहले कितना पहुंचा HDB Financial का जीएमपी?

Investorgain के मुताबिक, 1 जुलाई की शाम साढ़े 5 बजे एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर ग्रे मार्केट में 10.27% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से देखें तो ये अपने अपर प्राइस बैंड 740 से करीब 76 रुपए ऊपर यानी 816 के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, जरूरी नहीं कि रियल मार्केट में लिस्टिंग भी जीएमपी के हिसाब से ही हो। किसी भी आईपीओ में निवेश से पहले संबंधित कंपनी के फंडामेंटल्स का एनालिसिस करना जरूरी होता है।

शेयर अलॉट हुए या नहीं, कहां और कैसे चेक करें?

HDB Financial के शेयर आपको अलॉट हुए या नहीं, इसके लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, IPO रजिस्ट्रार के ऑफिशियल पोर्टल पर भी अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

BSE की वेबसाइट पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस?

  • सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/ पर जाएं।
  • इसके बाद इश्यू टाइप में जाकर इक्विटी सिलेक्ट करें।
  • अब ड्रॉपडाउन मेन्यू में एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद PAN नंबर या एप्लिकेशन नंबर भरें।
  • अब सर्च बटन पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस आ जाएगा।

NSE पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस?

  • सबसे पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nseindia.com/ पर जाएं।
  • इसके बाद 'Equity and SME IPO bids' चुनें।
  • अब 'Issue Name' ड्रॉपडाउन मेनू में 'HDB Financial Services' सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद एप्लिकेशन नंबर डाल कर 'Submit' पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर IPO का अलॉटमेंट स्टेटस आ जाएगा।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग