
HDB Financial IPO GMP Today: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ की लिस्टिंग बुधवार 2 जुलाई को होगी। निवेशक बड़ी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। वहीं, लिस्टिंग से पहले स्टॉक ग्रे मार्केट में धूम मचाए हुए है। बता दें कि 25 से 27 जून के बीच खुले इस आईपीओ को 17 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था। ऐसे में निवेशकों को उम्मीद है कि लिस्टिंग पर ये शानदार मुनाफा देगा।
Investorgain के मुताबिक, 1 जुलाई की शाम साढ़े 5 बजे एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर ग्रे मार्केट में 10.27% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से देखें तो ये अपने अपर प्राइस बैंड 740 से करीब 76 रुपए ऊपर यानी 816 के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, जरूरी नहीं कि रियल मार्केट में लिस्टिंग भी जीएमपी के हिसाब से ही हो। किसी भी आईपीओ में निवेश से पहले संबंधित कंपनी के फंडामेंटल्स का एनालिसिस करना जरूरी होता है।
HDB Financial के शेयर आपको अलॉट हुए या नहीं, इसके लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, IPO रजिस्ट्रार के ऑफिशियल पोर्टल पर भी अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)