कौन हैं विनय राजदान? HDFC Bank के एचआर चीफ पद से दिया इस्तीफा

Published : Jun 19, 2025, 06:38 PM IST
Vinay Razdan

सार

HDFC बैंक के CHRO विनय राजदान ने इस्तीफ़ा दे दिया है। 18 जून उनका आखिरी कार्यदिवस था। बैंक ने अभी तक इस्तीफ़े का कारण नहीं बताया है।

HDFC Bank: भारत के प्रमुख प्राइवेट बैंक एचडीएफसी के CHRO (Chief Human Resource Officer) विनय राजदान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग जानकारी दी है कि 18 जून विनय राजदान का अंतिम कार्य दिवस था। हालांकि बैंक ने उनके इस्तीफे की वजह के बारे में नहीं बताया है।

कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा, "आपको सूचित किया जाता है कि विनय राजदान ने बैंक के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने इस्तीफे को 18 जून 2025 को स्वीकार कर लिया है।"

विनय राजदान कौन हैं?

विनय राजदान HR विभाग में बड़ा नाम हैं। उन्होंने भारत की कई प्रमुख कंपनियों में काम किया है। वह सितंबर 2018 में एचडीएफसी में शामिल हुए थे। 6 और 10 महीनों तक एचडीएफसी बैंक के सीएचआरओ के रूप में काम किया।

एचडीएफसी बैंक ज्वाइन करने से पहले राजदान ने टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्युलर लिमिटेड में काम किया था। वह 2006 में कंपनी में शामिल हुए थे। वहां 12 साल और 8 महीने रहे।

राजदान ने 2000 से 2006 तक एचसीएल टेक्नोलॉजीज के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट के रूप में काम किया था। राजदान ने 1988 में FMCG दिग्गज आईटीसी लिमिटेड में एचआर मैनेजर के रूप में अपना करियर शुरू किया था।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं विनय राजदान

विनय राजदान 1983 से 1986 बैच के दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्नातक हैं। उन्होंने XLRI जमशेदपुर से 1988 में PM&IR (Personnel Management & Industrial Relations) की पढ़ाई की थी।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें