IRCTC अकाउंट को आधार से कैसे करें लिंक? नहीं हुआ तो 1 जुलाई से भूल जाएं तत्काल टिकट

Published : Jun 19, 2025, 06:27 PM IST
Rail pics

सार

1 जुलाई से IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा, वरना तत्काल टिकट बुकिंग नहीं कर पाएंगे। शुरुआती 10 मिनट सिर्फ़ आधार वेरिफाइड यूजर्स ही बुकिंग कर सकेंगे।

IRCTC Account-Aadhaar Link Process: तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर रेलवे 1 जुलाई से बड़ा बदलाव करने वाला है। इसके तहत अपना आधार नंबर IRCTC अकाउंट से लिंक करना होगा। ऐसा नहीं करने पर आप तत्काल टिकटों की बुकिंग नहीं कर पाएंगे। यानी तत्काल बुकिंग विंडो खुलने के शुरुआती 10 मिनट सिर्फ वही यात्री टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका IRCTC अकाउंट Aadhaar से वेरिफाइड होगा।

IRCTC अकाउंट से कैसे लिंक करें आधार?

रेलवे के IRCTC अकाउंट से आधार लिंक करने की ऑनलाइन प्रॉसेस बेहद आसान है। आप सिर्फ 7 आसान प्रॉसेस को फॉलो कर इसे घर बैठे कर सकते हैं।

स्टेप नंबर 1 - सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाएं।

स्टेप नंबर 2 - अब अपने क्रेडेंशियल्स यानी ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

स्टेप नंबर 3 - अब My Account पर जाकर ऑथेंटिकेट यूजर को सिलेक्ट करें।

स्टेप नंबर 4 - अब अपना आधार नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करें।

स्टेप नंबर 5 - आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा।

स्टेप नंबर 6 - ओटीपी डालकर सबमिट करें।

स्टेप नंबर 7 - अब आपकी स्क्रीन पर आधार लिंक होने की कन्फर्मेशन आ जाएगी। यानी आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक हो चुका है।

तत्काल बुकिंग से पहले हर बार करना होगा आधार वेरिफिकेशन

बता दें कि 15 जुलाई, 2025 के बाद तत्काल टिकट बुक करने से पहले हर बार OTP के जरिए आधार वेरिफिकेशन करना जरूरी होगा। इसका उद्देश्य इस बात को इंश्योर करना है कि टिकट बुकिंग वही व्यक्ति कर रहा है, जिसका आईआरसीटीसी अकाउंट है। इससे ऑटोमेटेड बुकिंग रोकने के साथ ही एजेंट्स पर भी लगाम लगाई जा सकेगी। अभी तक ऑनलाइन तत्काल विंडो खुलने के सिर्फ 5-10 मिनट के भीतर ही सारे टिकट बुक हो जाते थे, जिससे आम यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता था।

अभी सिर्फ 1.2 करोड़ अकाउंट ही आधार से लिंक

IRCTC की वेबसाइट पर फिलहाल 13 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर हैं, जिनमें आधार से लिंक अकाउंट की संख्या महज 1.2 करोड़ है। ऐसे में अब आईआरसीटीसी ने अब उन 11.80 करोड़ अकाउंट की जांच करने का फैसला लिया है, जो आधार से लिंक नहीं है। संदिग्ध पाए जाने वाले तमाम अकाउंट को ब्लॉक किया जा सकता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग