
Multibagger Stock Investor Story : जब बात इंडियन स्टॉक मार्केट के सुपरस्टार्स की होती है, तो लोग राकेश झुनझुनवाला या राधाकिशन दमानी जैसे दिग्गज निवेशकों का नाम लेते हैं, लेकिन एक नाम है जो कैमरे से दूर रहकर भी स्मॉल और मिड-कैप स्टॉक्स में मल्टीबैगर की खोज के लिए जाना जाता है। उन्हें इंडियन मार्केट का 'बिग व्हेल' कहा जाता है। हम बात कर रहे हैं सक्सेसफुल इन्वेस्टर आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) की। आज उनका पोर्टफोलियो ₹2,719 करोड़ से भी ज्यादा का है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने शुरुआत कहां से की थी? कैसे एक इंजीनियर शेयर बाजार का साइलेंट टाइगर बन गया?
आशीष कचोलिया का जन्म 1979 में मुंबई के एक मारवाड़ी फैमिली में हुआ। बचपन से ही उनकी दिलचस्पी नंबर्स और लॉजिक में रही। उन्हें इनसे काफी लगाव था। यही कारण रहा कि कचोलिया ने प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री की और फिर भारत के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में से एक JBIMS (Jamnalal Bajaj Institute of Management Studies), मुंबई से MBA किया।
आशीष कचोलिया ने अपने करियर की शुरुआत 1993 में उन्होंने प्राइम सिक्योरिटीज में एक इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट के तौर पर की। यहां से मार्केट का टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस समझना शुरू किया। बाद में एडलवाइस कैपिटल में रिसर्च हेड बने लेकिन उन्हें वहां रुकना नहीं था। 1999 में दिग्गज निवेशक और बिग बुल नाम से फेमस राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के साथ मिलकर हंगामा डिजिटल की शुरुआत की। यह उनकी पहली एंटरप्रेन्योरशिप थी, जो डिजिटल मीडिया से जुड़ी थी।
2003 में उन्होंने खुद की ब्रोकरेज और इन्वेस्टमेंट फर्म Lucky Securities की शुरुआत की। इस फर्म का फोकस सिर्फ एक ही था, स्मॉल और मिड-कैप स्टॉक्स में उनकी पहचान करना जो कल के मल्टीबैगर बन सकते हैं।
कचोलिया कभी 'ट्रेंड' के पीछे नहीं भागते। वे उन कंपनियों में निवेश करते हैं, जो ग्रोथ स्टेज में हैं, जहां मैनेजमेंट क्लियर हो, जिनका प्रोडक्ट स्केलेबल हो और सबसे बड़ी बात जिनका वैल्यूएशन अंडररेटेड हो। वे लंबे समय तक स्टे करते हैं, 3-5 साल या उससे भी ज्यादा। उनका मानना है, 'कम शोर, ज्यादा रिसर्च, ज्यादा रिटर्न' ही बेस्ट और परफेक्ट है।
trendlyne.com के अनुसार, मई 2025 तक आशीष कचोलिया के पोर्टफपोलियो में कुल 48 स्टॉक्स हैं। जिनकी कुल वैल्यू 2,719 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। एक्सचेंज के शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, अभी उनके पास Thomas Scott, Concord Control, Infinium Pharmachem और Qualitek Labs जैसे स्टॉक्स हैं।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।