HDFC Bank ने महंगा किया होम, कार और पर्सनल लोन, जानें कितना बढ़ गया Interest Rate

HDFC बैंक ने लोन पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। Bank ने मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ फंड्स बेस्‍ड लेंडिंग रेट्स यानी MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10% की बढ़ोतरी की है। नई ब्याज दरें 8 फरवरी से लागू हो गई हैं।

HDFC Bank Hike Loan Interest Rate: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC ने लोन पर ब्याज दरों में इजाफा किया है। HDFC Bank ने मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ फंड्स बेस्‍ड लेंडिंग रेट्स यानी MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10% की बढ़ोतरी की है। नई ब्याज दरें 8 फरवरी से लागू हो जाएंगी। बैंक की ओर से ये जानकारी उसकी वेबसाइट पर दी गई है।

HDFC Bank का MCLR 8.90 प्रतिशत से 9.35 प्रतिशत के बीच है। वहीं, ओवरनाइट MCLR में भी इजाफा किया गया है और ये 8.80 प्रतिशत से 8.90 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, बैंक ने वन-मंथ एमसीएलआर 8.85 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.90 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा तीन महीने का MCLR भी 9 फीसदी से बढ़ाकर 9.10 फीसदी कर दिया है।

Latest Videos

6 महीने और 1 साल वाले MCLR में भी इजाफा

HDFC Bank की ओर से 6 महीने के MCLR को बढ़ाकर 9.30 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, एक साल वाले MCLR को 9.25 फीसदी से बढ़ाकर 9.30 फीसदी कर दिया है। बता दें कि ज्यादातर कंज्यूमर लोन एक साल वाले MCLR पर ही दिए जाते हैं, जिसमें 5 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है। वहीं, बैंक ने 3 साल के लिए MCLR में कोई बदलाव नहीं किया है और ये पहले की तरह 9.35 फीसदी रहेगा।

बैंक की अन्‍य ब्‍याज दर

बता दें कि HDFC बैंक का रिवाइज्ड बेस रेट 9.25% है, जो कि 25 सितंबर 2023 से लागू है। बेंचमार्क पीएलआर 17.85% है और ये भी इसी तारीख से चल रहा है।

क्या है MCLR?

MCLR एक तरह से वो न्यूनतम दर है, जिस पर बैंक अपने ग्राहकों को लोन देते हैं। कोई भी बैंक MCLR से कम पर लोन नहीं दे सकता, जब तक कि रिजर्व बैंक द्वारा संबंधित बैंक को अलग से कोई निर्देश नहीं दिया जाता।

MCLR बढ़ने से लोन लेने वाले ग्राहकों पर क्या असर?

बता दें कि MCLR बढ़ने से HDFC Bank के हर तरह के लोन महंगे हो जाएंगे। अब लोन लेने वाले ग्राहकों को कर्ज पर ज्‍यादा ब्याज चुकाना होगा। इससे उनकी EMI बढ़ जाएगी। इसके अलावा ज्यादा ब्याज दर होने की वजह से बैंक नए लोगों को लोन देने में भी ज्यादा सावधानी बरतते हैं। हालांकि, MCLR बढ़ने से बैंकों का मुनाफा बढ़ जाता है।

ये भी देखें : 

2 दिन में 22% उछला Yes Bank का शेयर, जानें अभी निवेश करना सही या नहीं?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts