HDFC बैंक के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा इजाफा, गिरावट में टॉप पर रही अंबानी की Reliance

Published : Jun 23, 2024, 09:55 PM IST
Economy

सार

पिछले हफ्ते मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 3 का कुल मार्केट कैप 1,06,125.98 करोड़ रुपए बढ़ा। इस दौरान सबसे ज्यादा इजाफा HDFC बैंक के मार्केट कैप में हुआ। वहीं, 7 कंपनियां घाटे में रहीं, जिनमें सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस को हुआ।

Top 10 Companies Market Cap: पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 21 जून को निफ्टी ने 23,667 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। हालांकि, दिनभर के दिनभर के कारोबार के बाद इसमें गिरावट आई और 65 अंक नीचे 23,501 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स में भी 269 अंक की गिरावट रही और ये 77,209 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 3 का कुल मार्केट कैप 1,06,125.98 करोड़ रुपए बढ़ा। इस दौरान सबसे ज्यादा इजाफा HDFC बैंक के मार्केट कैप में हुआ।

इन तीन कंपनियों के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा इजाफा

HDFC बैंक के मार्केट कैप में 52,092 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इसके साथ ही इसका मार्केट कैप 12.67 लाख करोड़ हो गया है। इसके अलावा, ICICI बैंक का 36,119 करोड़ रुपए बढ़कर 8.14 लाख करोड़ और इन्फोसिस का मार्केट कैप 17,915 करोड़ बढ़कर 6.36 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है।

7 कंपनियों के मार्केट कैप में रही गिरावट

पिछले हफ्ते के दौरान टॉप-10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में 1,01,769 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। इसके वैल्यूएशन में 32,271.31 करोड़ रुपए की कमी आई। रिलायंस के अलावा जिनके मार्केट कैप में कमी आई, उनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, LIC, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC शामिल हैं।

भारत की 10 सबसे ज्यादा वैल्यूएबल कंपनियां

मार्केट कैप के लिहाज से भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है, जिसका मार्केट कैप 19.67 लाख करोड़ है। इसके बाद टीसीएस 13.78 लाख करोड़, एचडीएफसी बैंक 12.78 लाख करोड़, आईसीआईसीआई बैंक 8.14 लाख करोड़, भारती एयरटेल 8.04 लाख करोड़, एसबीआई 7.46 लाख करोड़, एलआईसी 6.48 लाख करोड़, इन्फोसिस 6.36 लाख करोड़, आईटीसी 5.74 लाख करोड़ और हिंदुस्तान यूनीलिवर 5.24 लाख करोड़ रुपए हैं।

ये भी देखें : 

पैसा छापने के लिए हो जाएं तैयार, इस हफ्ते खुलने जा रहे 9 IPO

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर