FD Rates: अब फायदे का सौदा नहीं रही एफडी, देश के सबसे बड़े बैंक ने घटाई ब्याज दरें

Published : Jun 10, 2025, 11:59 PM IST
Share Market

सार

RBI के रेपो रेट में कटौती के बाद HDFC बैंक ने FD पर ब्याज दरें घटा दी हैं। 3 करोड़ से कम की FD पर अब कम ब्याज मिलेगा। नई दरें 10 जून से लागू।

Latest FD Rates: भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में मौद्रिक नीति की समीक्षा के दौरान रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। इसके बाद तमाम बैंक फिक्सड डिपॉजिट यानी एफडी पर ब्याज दरें घटा रहे हैं। इसी सिलसिले में देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC ने भी एफडी की ब्याज दरों में कटौती की है। बता दें कि HDFC Bank ने अपनी FD स्कीम्स पर 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है, जिससे निवेश पर मिलने वाला सालाना ब्याज कम हो जाएगा।

3 करोड़ से कम वाली FD के लिए कम की ब्याज दरें 

HDFC बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम वाली एफडी के लिए ब्याज दरें कम की हैं। अब रेगुलर ग्राहकों को HDFC Bank की एफडी पर 2.75% से 6.15% का सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं, सीनियर सिटिजंस के लिए 3.25% से 6.65% तक ब्याज मिलेगा। वहीं, FD पर 18 महीने से लेकर 21 महीने से कम अवधि के लिए 6.6% और सीनियर सिटिजंस को 7.10% की अधिकतम ब्याज दर ऑफर की जा रही है।

नई ब्याज दरें 10 जून से लागू

इससे पहले, HDFC बैंक में 21 महीने की FD पर 7.25% तक का रिटर्न मिल रहा था। लेकिन अब मैक्सिमम 6.6% तक ब्याज ही मिलेगा। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 10 जून 2025 से लागू हो चुकी हैं। बता दें कि RBI द्वारा रेपो रेट में कमी करने से अब बैंकों को सस्ता कर्ज मिलेगा। इसके चलते उन्हें भी ग्राहकों को सस्ता लोन देना पड़ता है। लोन की सस्ती दरों की भरपाई करने के लिए बैंक FD पर मिलने वाली ब्याज दर को कम करके करते हैं।

Repo Rate में कटौती के बाद बैंक ने लिया फैसला

पिछले सप्ताह RBI की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक में केंद्रीय बैंक ने 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। इसके बाद मौजूदा रेपो रेट 5.50% है। साल 2025 में आरबीआई अब तक रेपो रेट में 1 प्रतिशत की कटौती कर चुका है। फरवरी में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की गई थी। वहीं, अप्रैल में भी 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर