आखिर क्यों गिर रहा HDFC Bank का शेयर, इन्वेस्टर्स को लगी 64000 करोड़ रुपए की चपत

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक (HDFC Bank Share) के शेयर में शु्क्रवार को भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आखिर इतनी मजबूत कंपनी के शेयर में अचानक इतनी बड़ी गिरावट क्यों आई? आइए जानते हैं। 

Ganesh Mishra | Published : May 5, 2023 8:20 AM IST / Updated: May 05 2023, 01:57 PM IST

HDFC Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक (HDFC Bank Share) के शेयर में शु्क्रवार को भारी गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर करीब 5.30% की गिरावट के साथ 1636 के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं। आखिर इतनी मजबूत कंपनी के शेयर में अचानक इतनी बड़ी गिरावट क्यों आई? आइए जानते हैं आखिर क्या है इसकी वजह?

HDFC Bank के शेयर क्यों गिर रहे?

HDFC Bank के शेयरों में गिरावट की सबसे बड़ी वजह एक रिपोर्ट है। दरअसल, नुवामा वेल्थ रिसर्च ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के मर्जर के बाद HDFC कंपनी से करीब 12 से 16 अरब रुपए की निकासी हो सकती है। इस रिपोर्ट के बाद से ही ग्रुप की दोनों कंपनियों HDFC और HDFC बैंक दोनों में भारी गिरावट देखी जा रही है।

HDFC का शेयर भी 5% टूटा

नुवामा वेल्थ रिसर्च की रिपोर्ट के बाद HDFC का शेयर भी 5% तक टूट गया। फिलहाल ये 2718 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के कुछ ही घंटों में दोनों कंपनियों के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट देखने को मिली और इनका बाजार पूंजीकरण करीब 64,000 करोड़ रुपये गिर गया।

दोनों कंपनियों के मार्केट कैप में भारी गिरावट :

बता दें कि HDFC के शेयर का 52 वीक हाई 2867 रुपए का है। जबकि इसका लो लेवल 2026 रुपए है। वहीं HDFC बैंक का हाइएस्ट लेवल 1734 रुपए, जबकि लो लेवल 1271 रुपए का है। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप फिलहाल 913,116 करोड़ रुपए है। वहीं HDFC का मार्केट कैप 498,513 करोड़ रुपए है।

क्या निवेशकों के पास है इन्वेस्ट करने का मौका?

HDFC और HDFC बैंक में भारी गिरावट के बाद हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि क्या इन दोनों शेयरों में इन्वेस्ट करने का सही मौका है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेशकों को लो लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

ये भी देखें : 

30 साल पहले इस शेयर में लगाए होते 1100 रुपए तो आज बन जाते करोड़पति, 20 साल में दिया 8700 गुना रिटर्न

Read more Articles on
Share this article
click me!