HDFC बैंक में है अकाउंट तो ध्यान दें, अब नहीं आएगा UPI ट्रांजैक्शन SMS अलर्ट, जानें क्यों

प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक HDFC अब 100 रुपए से कम के UPI ट्रांजैक्शन के लिए SMS अलर्ट बंद करेगा। बैंक 25 जून से अलर्ट भेजना बंद कर देगा। हालांकि, हर ट्रांजैक्शन पर ईमेल के जरिए अलर्ट भेजा जाएगा।

बिजनेस डेस्क. बैंक अक्सर किसी खाते में हुए ट्रांजैक्शन की जानकारी मोबाइल पर मैसेज और ईमेल भेजे जाते हैं। प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक HDFC अब 100 रुपए से कम के UPI ट्रांजैक्शन के लिए SMS अलर्ट बंद करेगा। बैंक 25 जून से अलर्ट भेजना बंद कर देगा। हालांकि, हर ट्रांजैक्शन पर ईमेल के जरिए अलर्ट भेजा जाएगा।

ई-मेल अलर्ट सर्विस जारी रहेगी

Latest Videos

HDFC बैंक का कहना है कि छोटे से छोटे ट्रांजैक्शन के लिए अलर्ट सर्विस जारी रहेगी। यानी कि हर ट्रांजैक्शन के लिए ईमेल के माध्यम से अलर्ट भेजे जाएंगे। ये बदलाव कस्टमर्स की राय लेने का बाद लिया गया है। इसमें ये राय थी की कम रकम के ट्रांजैक्शन अलर्ट की गैरजरूरी थे। वह भी तब जब इसके नोटिफिकेशन UPI पेमेंट ऐप पर भी मिलते है।

मैसेज अलर्ट भेजने में करोड़ों रुपए होते है खर्च

बीते कुछ सालों में UPI ट्रांजैक्शन बढ़े हैं। ऐसे में बैंक को हर दिन लगभग 40 करोड़ SMS भेजे जाते है। इसके लिए उन्हें करोड़ों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। आपको बता दें कि बल्क SMS भेजने की लागत बढ़ जाती है।

कस्टमर करें अपने ईमेल एड्रेस को अपडेट

HDFC बैंक ने अपने कस्टमर्स को एक जरूरी सलाह दी है। अगर कस्टमर्स हर ट्रांजैक्शन का अलर्ट पाना चाहते है, तो अपना प्राइमरी ईमेल एड्रेस को अपडेट कर लें। UPI ट्रांजेक्शन का औसत मूल्य घट रहा है, जो छोटे पेमेंट में ग्रोथ को दिखाता है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI के आंकड़ों के मुताबिक, UPI ट्रांजैक्शन का आंकड़ा जल्द ही 100 अरब के पार हो जाएगा। ऐसा अनुमान है कि इस साल के आखिर तक लगभग 118 बिलियन तक पहुंच जाएगा।

UPI लाइट को बढ़ावा

बैंक फिलहाल UPI लाइट को बढ़ा मिल सकता है। इसमें सेकेंड फैक्टर ऑथेंटिकेशन के बिना ही तुरंत पेमेंट हो जाता है। ऐसे में इस ऐप के जरिए 500 रुपए से कम रकम को अलग रख खर्च सकेंगे।

यह भी पढ़ें… 

एशिया में गौतम अडानी का राज, अंबानी से इतनी ज्यादा बढ़ी दौलत, बने नंबर-1

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh