इधर मोदी कैबिनेट ने लिया 10 हजार इलेक्ट्रिक बसें चलाने का फैसला, उधर 12% उछल गया ये शेयर

बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस दौरान कैबिनेट ने 57,613 करोड़ रुपये की लागत से पीएम ई-बस सेवा को भी मंजूरी दी। इसके बाद इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई। 

JBM Auto Share price: बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक (Modi Cabinet Meeting) में कई अहम फैसले लिए गए। इस दौरान कैबिनेट ने 57,613 करोड़ रुपये की लागत से पीएम ई-बस सेवा (PM E-Bus Sewa) के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। पीएम ई-बस सेवा के तहत 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। बता दें कि मोदी सरकार के इस फैसले की घोषणा के बाद ही इलेक्ट्रिक बसें बनाने वाली कंपनी JBM Auto के शेयर में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली।

मोदी सरकार के फैसले से 12% उछला JBM Auto का शेयर

Latest Videos

बता दें कि मोदी सरकार के फैसले से इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी JBM Auto के शेयर में काफी तेजी देखी गई। यहां तक कि शेयर मार्केट बंद होते समय ये शेयर 12 प्रतिशत उछल गया। जेबीएम ऑटो लिमिटेड (JBM Auto Ltd) का शेयर बुधवार को एक समय 1474 रुपये तक पहुंच गया था। बाद में शेयर बाजार बंद होते समय ये करीब 9.60 प्रतिशत तेजी के साथ 1,437 रुपए पर बंद हुआ।

गुरुवार को भी JBM Auto के शेयर में तेजी

गुरुवार 17 अगस्त को भी JBM Auto के शेयर में तेजी देखी जा रही है। फिलहाल ये शेयर करीब 1 प्रतिशत तेजी के साथ 1457 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। इंट्रा डे ट्रेडिंग के दौरान एक समय ये 1486 रुपए के लेवल तक पहुंच गया था। शेयर के 52 वीक हाई की बात करें तो ये 1539 रुपए है। वहीं इसका 52 वीक लो 361 रुपए का है। कंपनी का मार्केट कैप 17240 करोड़ रुपए है।

2018 से इलेक्ट्रिक बसें बना रही JBM Auto Ltd

जेबीएम ऑटो लिमिटेड (JBM Auto Ltd) 2018 से इलेक्ट्रिक बसें (Electric Buses) बनाने का काम कर रही है। कंपनी देश भर में अलग-अलग शहरों में ईवी चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Stations) भी लगा रही है। बता दें कि PM-eBus Sewa योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रिक बसों की खरीद पीपीपी मॉडल से की जाएगी। इस योजना के तहत ऐसे शहरों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां बस सेवा का कोई ऑर्गनाइज्ड स्ट्रक्चर नहीं है। 

ये भी देखें : 

G-20 Summit: दुनिया भारत के लिए और भारत दुनिया के लिए तैयार, संयुक्त राष्ट्र के देश भी चाहते हैं बदलाव

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina