HPCL निवेशकों को देने जा रही बोनस शेयर की सौगात, जानें किस दिन होगा फैसला

Published : May 06, 2024, 11:44 PM ISTUpdated : May 06, 2024, 11:54 PM IST
hpcl bonus share

सार

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने वाली है। कंपनी 9 मई को होने वाली बोर्ड की बैठक में बोनस शेयर पर फैसला कर सकती है।  

HPCL Bonus Shares: पब्लिक सेक्टर की ऑयल मार्केटिंग कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर की सौगात देने का फैसला किया है। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजों के बाद 9 मई को कंपनी बोर्ड की बैठक में बोनस शेयर पर फैसला लेगी। ये जानकारी कंपनी ने खुद स्टॉक एक्सचेंज को भेजी रेग्यूलेटरी फाइलिंग में दी है।

9 मई को कंपनी लेगी बोनस शेयर पर फैसला

बता दें कि 9 मई को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के लिए रिजल्ट को लेकर HPCL के बोर्ड की बैठक होगी। इन नतीजों के साथ ही बोर्ड फाइनल इक्विटी डिविडेंड देने पर भी फैसला कर सकता है। HPCL की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को दिए गए रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया गया है कि एचपीसीएल बोर्ड डिविडेंड के साथ ही बोनस शेयर देने पर भी सहमति बना सकता है।

HPCL निवेशकों पहले भी दे चुकी बोनस Shares

एचपीसीएल इससे पहले भी अपने निवेशकों को बोनस शेयर दे चुकी है। कंपनी ने 2016 और 2017 में शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर दिए थे। 2016 में कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को हर 2 शेयर के बदले एक बोनस शेयर देने का फैसला किया था। वहीं, 2017 में एक शेयर के बदले 2 बोनस शेयर देने का फैसला किया गया था।

HPCL के शेयर में दिखी गिरावट

सोमवार 6 मई को HPCL का शेयर 3.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 513.80 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 594.80 रुपए है। वहीं 52 वीक लो लेवल 222 रुपए का है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 72,885 करोड़ रुपए है। हालांकि, पिछले एक साल में एचपीसीएल के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। बीते एक साल में शेयर 102 प्रतिशत, जबकि 6 महीने में 96 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है।

ये भी देखें : 

दुनिया में किसके पास सबसे ज्यादा Gold, जानें भारत के पास कितना सोना?

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग