होली की मस्ती में नोट पर लग जाए Colour तो वो चलेगा या नहीं? जानें RBI का नियम

भारतीय रिजर्व बैंक ने नोट को लेकर कई नियम बनाए है। होली के मौके पर अगर नोट पर रंग लग जाए या कट-फट जाए और कई दुकानदार उन्हें लेने से इनकार कर दे तो ऐसे में RBI के नियम काम आते हैं।

बिजनेस डेस्क : होली के रंगों की मस्ती अब दिखनी शुरू हो गई है। बाजार रंग-बिरंगी चीजों से सज गए हैं। हर तरफ अबीर-गुलाल और पिचकारी मिल रही हैं। जिनकी खूब खरीदारी भी चल रही है। ऐसे में कई बार होली के रंग खरीदते या होली खेलते समय पॉकेट में रखे नोट में कलर लग जाता है यानी वे रंगीन हो जाते हैं। जिसे लेने से दुकानदार कई बार मना भी कर देते हैं। ऐसे में इस तरह को नोट को लेकर रिजर्व बैंक के क्या नियम (RBI Rules for Coloured Notes) हैं, आइए जानत लेते हैं...

नोट में लग जाए रंग तो क्या है नियम

Latest Videos

होली के दौरान अगर कोई आपके ऊपर रंग डाल डडेता है और आपके कपड़ों के साथ पैसों में भी रंग लग जाते हैं। ऐसी स्थिति में कई बार दुकानदार उस नोट को लेने से इनकार कर देते हैं। ऐसे में रिजर्व बैंक का नियम उन्हें बताकर आप नोट चलवा सकते हैं। दरअसल, कलर लगे नोट को लेकर RBI का नियम कहता है कि इसे लेने से कोई मना नहीं कर सकता है। ये नोट आसानी से चलवा सकते हैं।

होली में फट जाए नोट तो जानें क्या करें

कई बार होली खेलते समय पानी या रंग गिरने से नोट फट भी जाते हैं, ऐसे में रिजर्व बैंक का नियम कहता है कि देश के सभी बैंकों में पुराने फटे, मुड़े नोट बदल सकते हैं। इसके लिए बैंक कोई शुल्क नहीं लेता है। इतना ही नहीं नोट बदलने के लिए बैंक का कस्टमर होना भी जरूरी नहीं है।

क्या बैंक में फटे नोट बदलने का कोई चार्ज लगता है

किसी फटे नोट को बैंक में बदलने पर बैंक उस नोट के हिसाब से पैसे देता है। मान लीजिए आपका 200 रुपए का नोट फट गया है। फटे नोट के बाद अगर 78 वर्ग सेंटीमीटर बचा है तो बैंक इसका पूरा पैसा देगा लेकिन अगर सिर्फ 39 वर्ग सेंटीमीटर ही नोट का हिस्सा बचा है तो आधे पैसे ही मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें

Holi 2024 : खूब उड़ाए रंग-गुलाल, नहीं खराब होगा फोन या स्मार्टवॉच, आजमा लें 5 Tricks

 

होली पर आधी कीमत पर खरीदें iPhone 15, यहां चल रहा गजब का ऑफर

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde