होम लोन कर रहे है ट्रांसफर, तो ये बातें बिल्कुल न भूले, वरना बड़ा पछताएंगे

अगर आपने होम लोन लिया है, और उस बैंक की ब्याज दर ज्यादा है। ऐसे में आपके पास लोन ट्रांसफर करने का भी ऑप्शन है। लेकिन इस प्रोसेस में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं। इससे आप आने वाली समस्याओं से बच सकते हैं।

बिजनेस डेस्क. अक्सर आम लोग घर खरीदने या बनवाने के लिए होम लोन का सहारा लेते है। लेकिन किसी बैंक में इसकी ब्याज दर ज्यादा होती है। इससे बढ़े हुए ब्याज से बचने के लिए दूसरे बैंक में लोन ट्रांसफर कर सकते हैं। लोन लेने वाले अक्सर बढ़े हुए खर्च या इन्फ्लेशन से बचने के लिए यह रास्ता अपनाते हैं। हालांकि होम लोन स्विच करने से पहले , आपको कुछ खास तैयारी करने की जरूरत है।

होम लोन ट्रांसफर करते वक्त इन बातों का ध्यान चाहिए

Latest Videos

ब्याज दरों में कटौती के लिए बातचीत करें

होम लोन बैलेंस ट्रांसफर करने से पहले अपने मौजूदा बैंक से ब्याज दर में कटौती के लिए बातचीत जरूर करें। अगर बैंक के साथ आपके अच्छे संबंध है, तो वह आपके क्रेडिट हिस्ट्री और रीपेमेंट कैपेसिटी के आधार पर सोच सकते हैं।

सिबिल स्कोर चेक करें

सिबिल स्कोर आपके लोन ट्रांसफर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में होम लोन ट्रांसफर करने से पहले अपने स्कोर को जरूरी हो जाता है। ये स्कोर आपके ट्रांसफर एप्लीकेशन में दर्ज करना होता है। अगर आपका सिबिल स्कोर आपके ट्रांसफर एप्लीकेशन पर निगेटिव प्रभाव डाल सकता है।

प्रोसेसिंग सहित दूसरी फीस का पता करें

लोन को दूसरे बैंक में ट्रांसफर करते समय लगने वाली फीस का जानकारी जरूर लें। इसमें कई तरह की फीस लगती है, जिसमें प्रोसेसिंग फीस, एप्लीकेशन चार्ज, एडमिनिस्ट्रेशन फीस, रिव्यू फीस और दूसरी तरह की फीस शामिल है। यह आपके मौजूदा बैंक और नए बैंक दोनों पर लागू होता है।

लोन ट्रांसफर के नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें

होम लोन ट्रांसफर की प्रोसेस में आप होम लोन के नियम और शर्तों को नजरअंदाज कर देते है, जिसका खामियाजा आपको बाद में भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें। ऐसे में लोन ट्रांसफर करने के बाद आने वाली मुश्किलों से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी