
GST Collection in June 2024: चालू वित्त वर्ष में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी GST से सरकार का खजाना भर गया है। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान जून लगातार तीसरा महीने है, जब जीएसटी कलेक्शन में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक, जून, 2024 के दौरान जीएसटी से 1.74 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है। हालांकि, ये सरकार की ओर से जारी ऑफिशियल डेटा नहीं है।
अप्रैल, 2024 में बना था GST कलेक्शन का रिकॉर्ड
मई 2024 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) से सरकारी खजाने में 1.73 लाख करोड़ रुपए आए थे। वहीं, इससे पहले अप्रैल 2024 में सरकार ने GST से सबसे अधिक 2.10 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था। अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन में सालाना आधार पर 12.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।
पहली तिमाही में GST से 5.57 लाख करोड़ की कमाई
बता दें कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून के दौरान कुल जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा 5.57 लाख करोड़ रुपये रहा है। वहीं, जून 2023 में जीएसटी से सरकारी खजाने में 1.61 लाख करोड़ रुपये आए थे।
पिछले महीने किस राज्य से मिला था सबसे ज्यादा GST
मई, 2024 में सबसे ज्यादा GST की हिस्सेदारी महाराष्ट्र से थी। वहां से 26,854 करोड़ रुपए मिले। दूसरे नंबर पर कर्नाटक 11,189 करोड़, तीसरे पर गुजरात 11,325 करोड़, चौथे पर 9768 करोड़ के साथ तमिलनाडु और पांचवे नंबर पर 9289 करोड़ रुपए के साथ हरियाणा का नंबर था।
जानें कब लागू हुआ GST
GST एक अप्रत्यक्ष कर है। इसे वैराइटी ऑफ प्रीवियस इनडायरेक्ट टैक्स (VAT), सर्विस टैक्स, एक्साइज ड्यूटी, परचेज टैक्स और कई तरह के इनडायरेक्ट टैक्स को रिप्लेस करने के लिए 2017 में लागू किया गया था। GST में कुल 4 स्लैब हैं जो 5, 12, 18 और 28% के हैं।
ये भी देखें :
बाजार में अब भी मौजूद हैं 7581 करोड़ मूल्य के 2000 वाले नोट, जानें RBI के पास कितने पहुंचे
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News