क्रेडिट कार्ड और गोल्ड लोन की वजह से चिंता में रिजर्व बैंक? जानें क्या है कारण

होम लोन के अलावा मई 2024 में क्रेडिट कार्ड के लोन की रकम 2.7 लाख करोड़ रुपए यानी 26.2% बकाया है। वहीं, गोल्ड लोन में 30% में बढ़ोतरी के साथ 1.2 लाख करोड़ रुपए बकाया है। वहीं NBFC को दिए गए लोन का आंकड़ा 16% बढ़कर 15.7 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया।

बिजनेस डेस्क. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में क्रेडिट कार्ड और गोल्ड लोन में क्रेडिट कार्ड के आंकड़े जारी किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, RBI ने कहा कि क्रेडिट कार्ड के बकाए में 26.2% की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी सालाना आधार पर हुई है। वहीं, गोल्ड लोन में वार्षिक आधार पर 29.7% की तेजी आई हैं। बैंकों के टोटल कर्ज की बात करें तो, इसमें 19.8% की ग्रोथ देखी गई है। इन आंकड़ों के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड से लोगों के खर्च में बढ़ोतरी आई है।

होम लोन का बढ़ा दायरा

Latest Videos

RBI के आंकड़ों के मुताबिक, मई 2024 तक के हिसाब से बैंकों का टोटल क्रेडिट बढ़कर 167.4 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है। उसमें सबसे ज्यादा 27.9 लाख रुपए होम लोन से जुड़े है। होम लोन से जुड़े आंकड़ों में बीते एक साल में इसमें 39% तेजी आई है। इसका कारण HDFC और HDFC बैंक के मर्जर हो सकता है। 

गोल्ड लोन और क्रेडिट कार्ड में बकाए के रकम में बढ़ोतरी

होम लोन के अलावा मई 2024 में क्रेडिट कार्ड के लोन की रकम 2.7 लाख करोड़ रुपए है, टोटल लोन का 26.2% है। वहीं, गोल्ड लोन में 30% में बढ़ोतरी के साथ 1.2 लाख करोड़ रुपए बकाया है। वहीं NBFC को दिए गए लोन का आंकड़ा 16% बढ़कर 15.7 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया।

अनसिक्योर्ड लोन में भी ग्रोथ

अनसिक्योर्ड लोन यानी पर्सनल लोन के मामलों में बैंकों के पास कर्ज में भी ग्रोथ देखी गई। इस मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने चिंता जाहिर की हैं।

अब जानें क्यों बढ़ रहे ये आंकड़े

पहले की तुलना में अब क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में बढ़ोतरी देखी गई है। क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। वहीं, गोल्ड लोन की तेजी में सोने की भाव बढ़ने को माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें…

PPF पर 7.1%, सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलता रहेगा 8.2% ब्याज, जुलाई-सितंबर तिमाही में लागू रहेंगी पुरानी ब्याज दरें

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?