बेटे की शादी से पहले अंबानी की बल्ले-बल्ले, जानें हफ्तेभर में कितनी बढ़ी Reliance की वैल्यू

पिछले हफ्ते 4 कारोबारी दिन शेयर बाजार ने ऑलटाइम हाई बनाया। इसके चलते LIC को छोड़ देश की टॉप-10 कंपनियों ने जमकर मुनाफा कमाया। कुल 9 कंपनियों का कंबाइंड मार्केट कैप 2.89 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया। इस दौरान सबसे ज्यादा मुनाफे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही।

indias top 10 companies market cap: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बेटे की शादी से पहले मुकेश अंबानी को तगड़ा मुनाफा हुआ है। दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। पिछले हफ्ते देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में कुल मिलाकर 2.89 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान सबसे ज्यादा फायदे में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज रही।

21.19 लाख करोड़ रुपए हुआ Reliance का मार्केट कैप

Latest Videos

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में हफ्ते भर के दौरान 1,52,264 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इसके साथ ही रिलायंस का मार्केट कैप बढ़कर 21.19 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है। इससे पहले कंपनी का मार्केट कैप 19.67 लाख करोड़ रुपए था।

LIC के मार्केट कैप में 22000 करोड़ की गिरावट

वहीं, देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी LIC के मार्केट कैप में 22,042 करोड़ रुपए की गिरावट आई। इसके साथ ही लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की मार्केट वैल्यू घटकर 6.26 लाख करोड़ रह गई।

किस कंपनी के मार्केट कैप में कितना इजाफा

पिछले हफ्ते के दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के मार्केट कैप में 34733 करोड, आईसीआईसीआई बैंक में 30286 करोड़, भारती एयरटेल में 18267 करोड़, इन्फोसिस में 14656 करोड़, एचडीएफसी बैंक में 13808 करोड़, एसबीआई में 11111 करोड़, हिंदुस्तान यूनीलिवर में 7953 करोड़ और आईटीसी लिमिटेड में 6617 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।

पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 1800 अंकों से ज्यादा की तेजी

बता दें कि पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स ने लगातार 4 दिनों तक ऑल टाइम हाई बनाया। इस दौरान बाजार में कुल 1823 अंकों का उछाल देखा गया। हालांकि, हफ्ते के आखिरी दिन मार्केट में थोड़ी मुनाफावसूली हावी रही, जिसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुए।

ये भी देखें : 

इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल, जानें वो 6 फैक्टर जो तय करेंगे शेयर मार्केट की दिशा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी